Hindi

सूती से नेट तक हल्के फैब्रिक में खरीदें, Sargun Mehta सी 6 फैंसी साड़ी

Hindi

जॉर्जेट रेड साड़ी

फ्लोरल बॉर्डर से सजी जॉर्जेट नेट साड़ी पहनकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ में एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

आउटिंग के लिए बाहर जा रही हैं तो आप वाइब्रेंट कलर प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहन सज सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट कलर ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

जालीदार शिमरी साड़ी

सरगुन मेहता ने जालीदार शिमरी साड़ी वियर की है। ऐसी साड़ी को गर्मी के सीजन में आसानी से पहना जा सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

सरगुन मेहता की सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। सरगुन मेहता ने मैरून कलर की सिल्क साड़ी वियर की है। साथ में ऑरेंज ब्लाउज इसे खास बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पहनें प्लीटेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंट के 3 D ब्लाउज के साथ प्लीटेड साड़ी लुक लाजवाब लग रहा है। आप ग्रे डार्क या लाइट रंग का चुनाव कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क के साथ नेट साड़ी

गर्मियों में नेट साड़ी खास मौकों पर पहनी जा सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: instagram

45 डिग्री की तपती दुपहरी में भी कूल लुक देगी पूजा हेगड़े सी 8 मॉडर्न ड्रेस

सफेद बालों को छिपाने के 5 सिंपल हैक्स, नहीं करने पड़ेंगे कलर

Pakistani Kurta Set के ₹800 वाले डिजाइन, हजारों सूट को देंगे मात

अंशुला कपूर से 8 हाई वेस्ट लहंगा, फैट से फिट हुई गर्ल्स पर लगेंगे कमाल