Hindi

45 डिग्री की तपती दुपहरी में भी कूल लुक देगी पूजा हेगड़े सी 8 ड्रेस

Hindi

पूजा हेगड़े के वेस्टर्न लुक्स

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की तरह यंग गर्ल्स समर में एकदम कूल और ट्रेंडी नजर आएंगी, जब इस तरह की टी-शर्ट स्टाइल की मिडी ड्रेस कैरी करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग मिडी ड्रेस करें ट्राई

पूजा हेगड़े का यह लुक भी आप समर में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ट्यूब स्टाइल लॉन्ग मिडी ड्रेस कैरी की है, जिसमें ट्रिपल लेयर फ्रिल डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम मिडी ड्रेस

गर्मियों में स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप लाइट डेनिम फैब्रिक में इस तरह की पफ स्लीव्स शॉर्ट मिडी ड्रेस बनवा सकती हैं, जिसमें नीचे फ्रिल पैटर्न भी दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर प्रिंटेड मिडी ड्रेस

पूजा की तरह यंग गर्ल्स इस तरह की शॉर्ट मिडी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें व्हाइट बेस में मल्टी कलर प्रिंट दिए हुए हैं और शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस

गर्मियों में अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी डेट पर जा रही हैं, तो इस तरह की रेड कलर की शॉर्ट ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें एक 3D फ्लोरल भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज ड्रेस करें ट्राई

पूजा की तरह आप पर्पल बेस में हॉल्टर नेक ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें ट्रिपल लेयर फ्रिंज दिए हुए हैं। दुबली पतली लड़कियों पर यह ड्रेस परफेक्ट लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस

पूजा हेगड़े की तरह दुबली और लंबी लड़कियों पर इस तरह की नील लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें फ्रंट में गोल्डन बटन और फुल स्लीव्स दी हुई है। 

Image credits: Instagram

सफेद बालों को छिपाने के 5 सिंपल हैक्स, नहीं करने पड़ेंगे कलर

Pakistani Kurta Set के ₹800 वाले डिजाइन, हजारों सूट को देंगे मात

अंशुला कपूर से 8 हाई वेस्ट लहंगा, फैट से फिट हुई गर्ल्स पर लगेंगे कमाल

शादी के फंक्शन में लगेंगी बवाल, पहनें करिश्मा कपूर सा Printed Lehenga