Hindi

शादी के फंक्शन में लगेंगी बवाल, पहनें करिश्मा कपूर सा Printed Lehenga

Hindi

मरून प्रिंटेड लहंगा

शादी के मौके आप भी पहनें करिश्मा कपूर जैसा मरून लहंगा, इसके साथ उन्होंने  मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया है। हालांकि, दुपट्टा को उन्होंने केप की तरह स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो प्रिंटेड लहंगा

येलो लहंगा बेहद प्यारा है जो प्लीटेड लुक में और भी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ मैचिंग येलो दुपट्टा है लेकिन इसका ब्लाउज ब्राउन शेड में है। जो लुक में चार चांद लगा रहा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड ब्लैक प्रिंटेड लहंगा

करिश्मा का ये रेड ब्लैक प्रिंटेड लहंगा बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस लग रहा है। लहंगा रेड शेड में है और ब्लाउज के साथ दुपट्टा ब्लैक शियर लुक में है। जो आपको स्टालिश लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क लहंगा

करिश्मा कपूर का पिंक बनारसी सिल्क लहंगा बेहद खास और रॉयल लुक देगा। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स की ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा वियर किया है, जो बेहद ऑशम नजर आ रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क लहंगा

मल्टी कलर के फ्लावर थ्रेड लहंगा बेहद यूनिक और खूबसूरत नजर आ रहा। आप भी अपने घर को फंक्शन में ऐसे लहंगे पहने तो आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े फ्लोरल प्रिंट लहंगा

बड़े फ्लोरल प्रिंट के साथ बेहद खूबसूरत है, यह लहंगा सब्यसाची लेबल का है, जिसके साथ हरे रंग का ब्लाउज और लहंगे की स्कर्ट से मैच करता दुपट्टा है। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

मदर्स डे पर मॉम को दें Stylish Suit, कहेंगी अबतक का Best Gift

बिन टेलर पाएं परफेक्ट फिटिंग ! खरीदें 300रु वाले 6 Readymade Blouse

फैमिली फंक्शन में पहनें Big Border Saree, इन एक्ट्रेस से ले इंस्पिरेशन

गोरे हाथों पर जमेगा गुलाबी नूर ! लगाएं Rose Mehndi Design