हर साड़ी के साथ अलग ब्लाउज बनावाने में ज्यादा बजट लगता है। ऐसे में वॉर्डरोब में शामिल करें 300 रु वाले कॉटन ब्लाउक जी नई और लेटेस्ट डिजाइन। जो आपको एलीगेंट लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवकट कॉटन ब्लाउज
क्लोसेट में प्रिंटेड वर्क पर स्लीवकट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये हर तरह की साड़ी के साथ मैच कर जाता है। बाजार में 300 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। हैवी इयररिंग्स सग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: social media
Hindi
वेलवेट वी नेक ब्लाउज डिजाइन
थोड़ा पार्टी लुक चाहिए तो बिना वर्क के वेलवेट या सनील फैब्रिक पर ब्लाउज खरीद सकती हैं। यहां पर नेकलाइन वी है। चाहे तो इसे स्वीटहार्ट या फिर ब्रालेट स्टाइल में चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन
कटआउट ब्लाउज 300 रु के अंदर आकर भी साड़ी को इंहेंस करते हैं। इन्हें खरीदने के साथ स्टिच भी कराया जा सकता है। पति रिवीलिंग क्लोथ पहनना एलाउ नहीं करते हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रेडीमेड स्लीवकट ब्लाउज
थ्रेड वर्क पर ये स्लीवकट ब्लाउज पहन आप देसी क्वीन से कम तो नहीं लगेंगी। इसे कैजुअल आउटिंग से लेकर ऑफिस तक पहना जा सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300 की रेंज में इसे खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
वॉर्डरोब में फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज भी होना चाहिए। ये पार्टी से लेकर सिंपल हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है। वी नेक से लेकर स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये ब्लाउज 300 कर खरीदें जा सकते हैं।