इस वेडिंग सीजन में आप भी आमना शरीफ से इंस्पायर्ड 7 फ्लॉवर हेयरस्टाइल्स बनाएं! इसमें ब्रेड्स, बन, खुले बाल, हर लुक के लिए टिप्स हैं। जिससे आप शादी से पार्टी तक सबमें छा जाएंगी!
आमना की ये क्लासिक परांदा Braid with Jasmine फ्लोवर जरूर आजमाएं। आप फिशटेल या नार्मल ब्रेड बनाकर उनमें गोटा-परांदा के साथ फ्लोवर लगाएं। ये लुक हल्दी या पूजा के लिए परफेक्ट है।
मैसी की जगह आप ऐसा स्लीक हाई बन बनाकर उसमें छोटे-छोटे फूलों के पिन लगा सकती हैं। ये हेयरस्टाइल मॉडर्न आउटफिट और इंडो-वेस्टर्न के साथ खूब शाही लुक देगी।
Half-Up हेयरस्टाइल भी फ्लोवर के साथ बनाई जा सकती है। छोटे फ्लोवर क्लिप के साथ हाफ हेयर को इस तरह के सजा सकती हैं। यह हटके और ट्रेंडी हेयर लुक देगा।
आप एक सिंपल लो बन बनाएं और उसमें 2-3 असली गुलाब के फूल पिन कर दें। ऐसा मैसी बन हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल लुक के साथ सबसे ज़्यादा ग्लैमरस लगेगा। इसे वेडिंग सीजन में जरूर आजमाएं।
आप चाहें तो ऐसी सिंपल बाल खुले रखें और फ्लावर टियारा (artificial फूलों का हेडबैंड) पहनें। यह हेयरस्टाइल फोटोशूट या Mehendi फंक्शन के लिए बेस्ट है। इसे बनाने में सिर्फ 2 मिनट लगेगे।
बालों को ट्विस्ट करके कर्ल करें। उसमें आप इस तरह से हैवी गजरा लगाकर एकदम रॉयल रानी अवतार क्रिएट कर सकती हैं। ये फॉर्मल से लेकर शादी तक हर जगह जमकर आपको हाईलाइट करेगा।
आप इस तरह से ब्रेडिंग करके उसमें छोटे फूल (baby's breath या गुलाबी पंखुड़ियां) इंटरलॉक भी कर सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपको बिल्कुल परी जैसा लुक देगा।