Hindi

सिंपल नहीं, रॉयल लगेगी हथेली... जब रचेगी उस पर ये Bail Mehndi!

Hindi

कैरी और फ्लावर बेल मेहंदी

कैरी और फ्लावर के साथ बनी ये बेल मेहंदी की डिजाइन शादी में दोनों हाथों में लगाने के लिए बहुत बढ़िया है, इसे फ्रंट के साथ साथ बैक में भी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर बेल मेहंदी डिजाइन

स्क्वायर बेल मेहंदी डिजाइन का ये पैटर्न है, इसमें कैरी, फ्लावर और स्क्वायर में फूल बना हुआ है, जो हाथों पर काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

भरवा बेल मेहंदी

भरवा बेल मेहंदी की ये डिजाइन सिंपल सोबर और भरवा है, जो काफी खूबसूरत है। ये चौड़े हाथों पर खूब जचेगी और ये हैवी डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बैक हेंड बेल मेहंदी

सिंपल बैक हेंड में बेल मेहंदी की ये डिजाइन लगाने में तो आसान है ही साथी ही रचने के बाद बैक साइड में काफी खूबसूरत भी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर बेल मेहंदी

फ्लावर वाली बेल मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल, यूनिक और शानदार है, जो अलग तरीके से हाथों में लगाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हेंड लॉन्ग बेल मेहंदी

फ्रंट हेंड में इश तरह लॉन्ग बेल मेहंदी की डिजाइन काफी सुंदर और सिंपल है, इसमें खूबसूरत फूल और डिजाइन है जिसे कोई भी लगा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चैक, फ्लावर एंड कैरी बेल मेहंदी

बेल मेहंदी में ये डिजाइन सिंपल सोबर और फ्रंट हेंड में लगाने के लिए बहुत सुंदर है, इसमें चैक, फ्लावर और कैरी का डिजाइन है, जिसे खूबसूरत डिजाइन से भरा गया है।

Image credits: Pinterest

Trisha Krishnan जैसा दिखाएं टशन! देखें एक्ट्रेस का Blouse Collection

Unmarried Girl लगें उम्दा, तृषा कृष्णन सी बनाएं 6 Straight Hairstyle

लाइटवेट+स्टाइलिश,1K में देखें दुपट्टा फ्री Kurta Sets Design

मटके जैसा पेट छुप जाएगा, 5 तरीके से करें Saree स्टाइल, पाएं डीवा लुक