लाइटवेट+स्टाइलिश,1K में देखें दुपट्टा फ्री Kurta Sets Design
Other Lifestyle May 04 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कॉटन कुर्ता सेट
कॉटन कुर्ता सेट कभी निराश नहीं करते हैं। यदि आपको भी दुपट्टा परेशान करता है तो यहां 1000 रु के अंदर स्टाइलिश और न्यू डिजाइन के कुर्ता सेट चुनें। जो हर ओकेजन पर प्यारे लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड कुर्ता सेट डिजाइन
ऑफिस के लिए प्रिंटेड फैब्रिक पर इस तरह के कॉलर नेक सूट बढ़िया रहते हैं। यहां पर कुर्ती की लेंथ लंबी है। चाहे तो शॉर्ट पर इसे खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये कई पैटर्न पर मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट
फ्लोरल प्रिंट वर्क इस दिनों हाई डिमांड में है। सेलेब फैशन पसंद हैं तो आप फैशनेबल दिखते हुए फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट खरीदें। दुपट्टा स्टाइल करना है तो कंट्रास्ट में अलग से खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड कॉलर सूट
थाई स्लिट पर फ्लेयर्ड कॉलर सूट ऑफिस से लेकर आउटिंग तक में पहना जा सकता है। ये हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। यहां तो इसे प्रिंटेड वर्क है। हालांक ये सिल्क से कॉटन पर भी मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद अफगानी
अफगानी कुर्ता फिर से चलन में आ गए हैं। आप भी बेसिक से हटकर कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। यहां पर वी नेक कलीदार कुर्ती मैचिंग अफगानी संग पहनी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल कुर्ता सेट
को-ऑर्ड सेट की तर्ज पर फ्लोरल कुर्ता सेट बहुत प्यारे लगते हैं। आप भी कॉटन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो फैशन फ्लॉन्ट करते हए इसे चुनें। बाजार-ऑनलाइन ऐसे सूट 800 रु तक खरीदे जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अफगानी सलवार सूट
पाकिस्तानी सलवार सूट हमेशा महिलाओं को पसंद आते हैं। आप भी कूछ लूज और कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। आजकल 500-1000 रु तक आराम से मिल जाएंगे।