Kalamkari Blouse से फैशन पर फोकस ! 350रु में खरीदें Latest Designs
Other Lifestyle May 04 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कलमकारी कॉटन ब्लाउज
जब साड़ी हल्की हो और कॉटन ब्लाउज पहनने का मन ना हो तो कलमकारी ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहिए। 300-400 रु तक रेडीमेड ब्लाउज में भी मिल भी जाती है और साड़ी संग खिलते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलमकारी ब्लाउज रेडीमेड
फुल स्लीव कलमकारी ब्लाउज प्यारा लग रहा है। यहां नेकलाइ स्क्वायर है। जबकि मंडला आर्ट और ज्यामितीय पैटर्न ब्लाउज को यूनिक+मॉडर्न कट्स के साथ जोड़ रहा है। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलमकारी ब्लाउज डिजाइन्स
स्लीवकट पैटर्न पर ये कलमकारी ब्लाउज पहन आप गॉर्जियस+स्टनिंग लगेंगी। इसे किसी भी साटन-प्लेन और कॉटन साड़ी संग स्टाइल किया जाता है। साथ में ज्वेलरी पहन ये पार्टी लुक भी शानदार देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन कलमकारी रेडीमेड ब्लाउज
ट्रेडिशनल आर्ट पर तैयार ये कलमकारी ब्लाउज की डिजाइन शादी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट होते हैं। ये पारंपरिक लगने संग साड़ी को क्लासी टच देते हैं। कंफर्ट+स्टाइल देते हुए ये बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलमकारी कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक पर कलमकारी ब्लाउज हमेशा महिलाओं की पहली पसंद आता है। ऑफिस हो या पार्टी इसे रिक्रिएट करें। अगर ब्लाउज में प्रिंट ज्यादा है तो ज्वेलरी और मेकअप बिल्कुल लाइटवेट रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी वर्क ब्लाउज की डिजाइन
नेट+आॉर्गेंजा साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज की बजाय हैवी वर्क कलमकारी ब्लाउज चुनें। ये साड़ी को खूबसूरत बनाने के साथ स्टनिंग लुक भी देगा। इसे पहन आप रानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर रेडीमेड ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन
500 की रेंज में लेस बॉर्डर पर ऐसा कलमकारी रेडीमेड ब्लाउज खरीदा जा सकता है। ये साड़ी-लहंगा दोनों संग प्यारा लगेगा। हैवी ब्लाउज से उब चुकी हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करना बनता है।