42 की कुंवारी कन्या पर फिट बैठेंगी, Trisha Krishnan 7 साड़ी
Other Lifestyle May 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
42 की हुईं तृषा
साउथ की खूबसूरत अदाकारा तृषा कृष्णन 4 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस के कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैंडलूम साड़ी
समर में अगर आपको कूल लुक पाना है तो तृषा की तरह ग्रीन और लाइट पर्पल कलर की हैंडलूम साड़ी खरीदें। बढ़ती उम्र की महिलाओं पर इस तरह की साड़ी क्लासिक लुक देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रे कलर की नेट साड़ी
चौड़े लेस से सजे ग्रे कलर की नेट साड़ी में तृषा बेहद हसीन लग रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहना है। साड़ी पर सीक्वेंस का वर्क है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी
फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट है। शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी झुमका और ब्रालेट ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
ड्यूल शेड्स पर्पल शिफॉन साड़ी
सिंपल और एलिगें लुक के लिए आप इस तरह की सुंदर साड़ी पहन सकती हैं। अदाकारा ने इस साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 800 के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन सिल्क साड़ी
लाइट गोल्डन सिल्क साड़ी में कृषा क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया है। वेडिंग पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक शियर साड़ी
कॉकटेल पार्टी में जाना हो या फिर किटी पार्टी में, आप तृषा की तरह ब्लैक शियर साड़ी कैरी कर सकती हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है।