ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में रुबीना दिलैक किसी हसीना से कम नहीं लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।
डीप वी नेक ड्रेस के आस्तीन में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप चाहे तो रुबीना सा ड्रेस आप केवल वी नेक में भी खरीद सकती हैं।
एक्ट्रेस रुबीना की प्री-ड्रेप साड़ी आपको आसानी से 2 हजार के अंदर मिल जाएगी। ऐसी साड़ी को बिना किसी परेशानी के पहना जा सकता है।
रुबीना ने प्लीट्स वाली क्रॉप टॉप के साथ प्लीटेड लुक स्कर्ट वियर की है। साथ में मैचिंग केप उन्हें कमाल दिखा रहा है।
रुबीना का क्रॉप टॉप और पिंक पैंट आपको ऑनलाइन 1500 रु तक में मिल जाएगा। न्यू मॉम खुद को ऐसी ड्रेस पहन कम उम्र का दिखा सकती हैं।
गर्मी में पहनें 6 Lemon Suit Sets, नींबू सी लाएं फ्रेशनेस!
मदर्स डे में मम्मी करेंगी Extra Glow! चुनें दिया मिर्जा से 6 हेयरस्टाइल
छूट जाता है सूती के सूट का रंग तो गर्मियों में पहनें Cotton Blend Suit
1 नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना