Hindi

न्यू मॉम का लुक दिखेगा गॉर्जियस! 2k में पहनें Rubina Dilaik से 6 ड्रेस

Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में रुबीना दिलैक किसी हसीना से कम नहीं लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ड्रेस

डीप वी नेक ड्रेस के आस्तीन में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप चाहे तो रुबीना सा ड्रेस आप केवल वी नेक में भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्री-ड्रेप साड़ी लुक

एक्ट्रेस रुबीना की प्री-ड्रेप साड़ी आपको आसानी से 2 हजार के अंदर मिल जाएगी। ऐसी साड़ी को बिना किसी परेशानी के पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉस टॉप संग स्कर्ट लुक

रुबीना ने प्लीट्स वाली क्रॉप टॉप के साथ प्लीटेड लुक स्कर्ट वियर की है। साथ में मैचिंग केप उन्हें कमाल दिखा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप संग पहनें पैंट्स

रुबीना का क्रॉप टॉप और पिंक पैंट आपको ऑनलाइन 1500 रु तक में मिल जाएगा। न्यू मॉम खुद को ऐसी ड्रेस पहन कम उम्र का दिखा सकती हैं। 

Image credits: instagram

गर्मी में पहनें 6 Lemon Suit Sets, नींबू सी लाएं फ्रेशनेस!

मदर्स डे में मम्मी करेंगी Extra Glow! चुनें दिया मिर्जा से 6 हेयरस्टाइल

छूट जाता है सूती के सूट का रंग तो गर्मियों में पहनें Cotton Blend Suit

1 नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना