Hindi

मदर्स डे में मम्मी करेंगी Extra Glow! चुनें दिया मिर्जा से हेयरस्टाइल

Hindi

दीया मिर्जा से हेयरस्टाइल लुक

मदर्स डे के मौके पर अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो दीया मिर्जा के लेटेस्ट हेयर स्टाइल को कॉपी करें। जानिए कैसे खूबसूरत दीया अपने बालों को सांवारती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं ढीले बालों में ब्रेड

आप सूट या साड़ी के साथ ढीले बालों में ब्रेड बनाकर खुद को मदर्स डे के दिन सुंदर लुक दें। चाहे तो बालों में खूबसूरत एसेसरीज लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बालों को दे वेवी लुक

अगर आपने सूट पहना है तो आप दीया मिर्जा के तरह बालों को वेवी लुक दे सकती हैं। खुले हुए बाल आपको गॉर्जियस दिखाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग मेसी ब्रेड सजाएं

आजकल लॉन्ग मेसी ब्रेड भी खूब फैशन में हैं। सिंपल ब्रेड की वजाय मेसी ब्रेड बन बनाएं और कानों को स्टेटमेंट इयररिंग से सजाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेड बन लगेगा खूबसूरत

ब्रेड बनाकर आप बन भी बना सकती हैं। साइड पार्ट ऐसे बालों में खूबसूरत लगेगा। ऐसा हेयरस्टाइल आसानी से बालों में बन भी जाता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बन एसेसरीज का करें इस्तेमाल

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आर्टिफिशयल बन का इस्तेमाल करें। 100 रु के अंदर आर्टिफिशियल बन मिल जाते हैं। 

Image credits: instagram

छूट जाता है सूती के सूट का रंग तो गर्मियों में पहनें Cotton Blend Suit

1 नहीं कई साड़ी से करें इन Red Blouse को मैच, नहीं रहेगा मैचिंग का रोना

6 Pink Saree में लगें गुलाब की कली, कम खर्चे में पाएं खूब स्टाइल

खुले बालों को संभालना है मुश्किल, तो बनाएं Bun Hairstyle के ये डिजाइन