Hindi

6 Plain Pink Saree में लगें गुलाब की कली, कम खर्चे में पाएं खूब स्टाइल

Hindi

पर्ल बॉर्डर पिंक Organza Saree

आप समर सीजन में ऐसी गुलाबी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी जरूर वियर करें। जिसमें पर्ल या कटवर्क बॉर्डर हो, इसे पहनकर आपको रॉयल, ग्रेसफुल और जवान लुक मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क Pink Georgette Saree

पिंक टोन में सीक्विन वर्क वाली साड़ी हर स्किन टोन को सूट करती है। अंडर बजट 1000 में आपको ऐसी सीक्विन वर्क Pink Georgette Saree मिल जाएगी। इसे आप हैवी ब्लाउज संग जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

Rani Pink एंब्रायडरी साड़ी डिजाइन

गाढ़े गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी सबसे बेस्ट चॉइस रहेगी। जिसमें गोल्डन जरी हो। इससे आपको एक शाही और सेंसुअस अंदाज मिलेगा। इसे लो बन के साथ स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

Pink Linen Saree लेस डिजाइन

इसकी simplicity ही इसका charm है। छोटे-छोटे बॉर्डर या हैंडलूम प्रिंट्स के साथ आप ऐसी Pink Linen Saree लेस डिजाइन चुन सकती हैं। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और सिल्वर चूड़ियां संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा लाइनिंग Hot Pink Net Saree

थोड़ा खर्चा और बहुत सारा स्टाइल चाहिए तो hot pink नेट साड़ी चुनें। ढलती उम्र में भी ये आपको यूथफुल चार्म देगी। कोशिश करें कि इसे आप डीप नेक ब्लाउज + हाई हील्स के साथ पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

Rose Pink Chiffon सिल्क साड़ी

फ्लोइंग शिफॉन साड़ी हमेशा समर सीजन में सबकी पहली डिमांड होती है। इसमें गोल्डन बूटियां, बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज पहनें। इससे आपको romantic और evergreen लुक मिलेगा।

Image credits: instagram

खुले बालों को संभालना है मुश्किल, तो बनाएं Bun Hairstyle के ये डिजाइन

BF को पसंद है एथनिक, तो डेट के लिए चुनें 8 सूट डिजाइंस

Style के साथ मिलेगा गर्मियों में डबल सुकून! चुनें 6 डोरी बैकलेस ब्लाउज

English Baby Names: बेटे के लिए स्टाइलिश इंग्लिश नाम और अर्थ