Hindi

Style के साथ मिलेगा गर्मियों में डबल सुकून! चुनें 6 डोरी बैकलेस ब्लाउज

Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस डोरी ब्लाउज

गर्मियों में सुकून के साथ अगर स्टाइल चाहिए तो ब्लाउज में बैकलेस डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। आपको ऑनलाइन एक से बढ़कर एक बेस्ट ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

टैशल वाले बैकलेस डोरी ब्लाउज

आप चाहे तो बैकलेस ब्लाउज में डोरी लटकन के साथ टैशल भी ऐड करा सकती हैं जो दिखने में खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

राउंट कट बैकलेस ब्लाउज

अगर बैकलेस ब्लाउज पहन रही ही हैं तो उसमें कोई कट जरूर एड कराएं। राउंड कट के बैकलेस ब्लाउज में फैब्रिक भी खूबसूरत दिखता है और फैशन भी फुल ऑन रहता है। 

Image credits: social media
Hindi

रफल डिजाइन क्रिस-क्रॉस ब्लाउज

अगर ब्लाउज को थोड़ा डिफरेंट डिजाइन देना है तो रफर डिजाइन क्रिस-क्रॉस डोरी एड करा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में डोरियों की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मटका कट डोरी ब्लाउज

आजकल मटका कट डोरी ब्लाउज भी फैशन में है। ऐसे ब्लाउज के कट में गोल्डन या सिल्वर गोटापट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज

अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो ब्रालेट स्टाइल के बैकलेस ब्लाउज भी चमकीली सड़ियों में पहन सकती हैं।

Image credits: social media

English Baby Names: बेटे के लिए स्टाइलिश इंग्लिश नाम और अर्थ

Prakriti Kakar सी 7 साड़ी पहन, फ्लॉन्ट करें हुस्न जबरदस्त

तृषा कृष्णन सी 8 सोबर साड़ियां, मुंह दिखाई में पहन कर लगें संस्कारी बहू

हल्दी में बाल बनाने में ना करें जल्दी, बनवाएं ये 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल