Hindi

तृषा कृष्णन सी 8 सोबर साड़ियां, मुंह दिखाई में पहन कर लगें संस्कारी

Hindi

तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स परफेक्ट हैं। जैसे उन्होंने रेड प्री ड्रेप फ्रिल डिजाइन साड़ी कैरी की है। इसके साथ ब्रॉड स्ट्रैप्स और मोतियों की लटकन लगा ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक कांजीवरम साड़ी

मुंह दिखाई में आप साउथ इंडियन ब्यूटी लगेंगी, जब तृषा कृष्णन की तरह लाइट पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी करेंगी। इसके ऊपर गोल्डन कलर के जरी के धागों का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी

तृषा की तरह आप ब्लैक कलर की जॉर्जेट की साड़ी भी ले सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर के पोल्का डॉट प्रिंट्स ऑल ओवर साड़ी में दिए गए हैं और हैवी गोल्डन जरी वर्क किया हुआ पल्लू है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट मोडाल साड़ी

मोडाल सिल्क फैब्रिक लाइट और कंफर्टेबल होता है। आप येलो कलर के मोडाल सिल्क फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें व्हाइट और ग्रीन कलर के फूलों का डिजाइन दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी भी बहुत ही एलिगेंट लुक आपको दे सकती है। आप हाई नेक ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी पहनें, जिसके ऊपर गोल्डन कलर के बूटियों का वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिरोस्की+जरी वर्क साड़ी

अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो मैजेंटा पिंक कलर की साड़ी चुनें, जिसमें ऑल ओवर जरी, जरकन और सिरोस्की का वर्क किया गया है और चौड़ा बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी नेट साड़ी

तृषा की तरह एलिगेंट लुक के लिए आप आइवरी शेड में ट्रांसपेरेंट नेट की साड़ी पहनें। जिसमें स्लांटिंग स्ट्राइप्स जरकन वर्क किया है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस हैवी ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram

हल्दी में बाल बनाने में ना करें जल्दी, बनवाएं ये 8 ट्रेंडी हेयर स्टाइल

90Cm में बनवाएं Sleeveless Blouse की ये डिजाइन, गर्मी में दिखें Classy

Waves Summit में छाए 7 साड़ी-सूट, कुछ तो Alia से भी अव्वल

Avneet Kaur से सिलवाएं 6 ब्लाउज, 30s में लगें स्वीट-16