90Cm में बनवाएं Sleeveless Blouse की ये डिजाइन, गर्मी में दिखें Classy
Other Lifestyle May 03 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:AZA
Hindi
ब्रोक्रेड ब्लाउज
कॉटन की साड़ी हो या मलमल की इस तरह ब्रोक्रेड ब्लाउज को 90 सेंटीमिटर में पीस में बनवाएं और बढ़ाएं साड़ी की सुंदरता।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेकलाइन ब्लाउज
कम कपड़े में चाहिए बवाल ब्लाउज पीस तो आप इस तरह मॉर्डन लुक में वी नेकलाइन ब्लाउज और बैक में डोरी लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज
साड़ी को देना है फॉर्मल और स्टाइलिश लुक तो 90 सेंटीमिटर में इस तरह इकत प्रिंट में कॉलर नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं और पाएं खूबसूरत लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरख ब्लाउज
अजरख ब्लाउज गर्मी में पहनने के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश है। अजरख प्रिंट में आप ट्रेडिश्नल नहीं पहनना चहते हैं तो मॉर्डन लुक के लिए इस तरह हॉल्टर नेकलाइन बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी ब्लाउज
एंब्रॉयडरी ब्लाउज की ये डिजाइन सिंपल सोबर तो है ही साथ ही इसमें बनी थ्रेडवर्क एंब्रॉयडरी इसको यूनिक लुक दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज की ये डिजाइन 90 सेंटीमिटर ऑर्गेंजा फैब्रिक में बन जएगा। ब्लाउज को सिंपल लुक देने से बढ़िया है, आप इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवा सकते हैं।