Hindi

Avneet Kaur की तरह लगना है बोल्ड+ब्यूटी, बनाएं ये 8 हेयरस्टाइल

Hindi

हाई बन विद लट

रेड कलर के शॉर्ट ड्रेस में अवनीत बहुत ही बोल्ड लग रही हैं। उन्होंने ड्रेस के साथ हाई बन बनाया है और आगे से लट निकाला है। आप भी इस तरह के ड्रेस पर फंकी हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल

सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल एवरग्रीन है। सूट-साड़ी या फिर वेस्टर्न आउटफिट पर यह काफी गॉर्जियस लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट कट मेसी हेयरस्टाइल

बोल्ड ड्रेस पर अगर आपको बोल्ड हेयरस्टाइल चाहिए तो अवनीत के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। फ्रंट में बालों को निकालकर मेसी हेयर रखें। इसे आप घर पर ही बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनीटेल

विराट कोहली ने अवनीत के फोटो को लाइक करके उनको और फेमस कर दिया है। अवनीत इस तस्वीर में कयामत लग रही है। लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई पोनीटेल बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसीबन

अवनीत को मेसी बन बहुत पसंद है। उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस के साथ हाई मेसी बन बनाया है। अदाकारा ने इसके साथ न्यूड मेकअप किया है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट हेयरस्टाइल

स्ट्रेट हेयरस्टाइल यंग गर्ल पर बहुत सुंदर लगती है। आप घर पर स्ट्रेटनर की मदद से अपने कर्ल हेयर को सीधा कर सकती हैं। नेचुरल ब्यूटी के लिए इसे हल्का सा ट्विस्ट दें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ पोनीटेल

बिना मेहनत के आप हाफ पोनीटेल बनाए और आगे लट निकालकर रखें। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के हेयरस्टाइल को बनाकर सिंपल सोबर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

मोटापा+बुढ़ापा छुपा लेंगी 7 Black Saree, दिखेंगी दोगुनी जवां

अवनीत कौर से 8 सादे सूट, 16 साल की बाली उमर में पहन कर लगेंगी प्यारी

Slit Cut Suit में लगेंगी कोकिल कंठी अप्सरा, पहनें ये 6 ट्रेंडी डिजाइन

तन+मन को मिलेगी शीतलता, खरीदें 800 में कॉटन साड़ी के 8 डिजाइंस