यहां देखें अपने लिए ट्रेंडी 7 ब्लैक साड़ी डिजाइंस, जो हर मौके पर ग्लैमरस, क्लासी और स्टाइलिश लुक देंगी। ब्लैक कलर आपके फैट को भी छुपाएगा और यंग दिखने में भी मदद करेगा।
ट्रेडिशनल टच विद पावर के लिए आपको ऐसी ब्लैक कांजीवरम या बनारसी साड़ी चुनना चाहिए। क्लासिक गोल्डन जरी बॉर्डर वाली ब्लैक बनारसी शाही ठाठ देगी। साथ ही वॉल्यूम की वजह से फैट भी छुपेगा।
सेक्सी + सटल Net में बारीक बीडवर्क या थ्रेड वर्क वाली ब्लैक साड़ी बहुत ही हॉट और ग्रेसफुल कॉम्बो लगती है। आप समर वेडिंग सीजन में इसे स्ट्रैपी या बैकलेस ब्लाउज संग पहनें।
इस तरह की जरी बॉर्डर एलिगेंट सिल्क साड़ी पहनकर आपको Graceful Diva लुक मिलेगा। ऐसी साड़ी के साथ ओक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी + लो बन हेयरस्टाइल खूब जमेगा। इसे पहनकर आपको स्लीक लुक मिलेगा।
स्लीवलेस ब्लाउज और हाई हील्स के साथ आप जब ऐसी गोल्डन बॉर्डर शिफॉन ब्लैक साड़ी पहनेंगी तो बला की सुंदर लगेंगी। ऐसी लाइटवेट साड़ी बॉडी हगिंग रहेगी और इसमें आप स्लिम दिखेंगी।
एलिगेंट & रॉयल लुक के लिए आप हल्के फैब्रिक में ऐसी ब्लैक चंदेरी सिल्वर बॉर्डर साड़ी चुनें। म्यूट बॉर्डर से बनी यह साड़ी ऑफिस पार्टी या क्लासिक फंक्शन में देगी।
ग्लैम पार्टी लुक के लिए आप इस तरह की शिमरिंग सीक्विन से जड़ी साड़ी चुनें। रात की पार्टियों या कॉकटेल फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इसे पहनकर Kareena या Nora Fatehi जैसी वाइब मिलेगी।
Indo-Western और Ultra Stylish Soft fall के साथ ऐसी ब्लैक क्रेप या जॉर्जेट साड़ी साड़ी परफेक्ट रहेगी। ये आपके फिगर को हाइलाइट करती है। इसमें आपको रेडीमेड साड़ी में भी मिल जाएंगी।