Hindi

गर्मियों में पहनें 7 फुल स्लीव्स कुर्ती, देखें न्यू लुक

Hindi

जॉर्जेट फुल स्लीव्स कुर्ती

जॉर्जेट फुल स्लीव्स कुर्ती गर्मियों में स्टािलिश लुक पाने के लिए बेहतरीन ऑपशन है। आप कॉलेज गर्ल हो या ऑफिस वूमेन आप इस आउटफिट के साथ कूल लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट चिकनकारी कुर्ती

व्हाइट चिकनकारी कुर्ती आपके लुक को खूबसूरत और फैशनेबल टच देगा। आप इस कुर्ती के साथ जींस या स्ट्रेट पैंट पहनें। साथ ही स्टाइलिश इयररिंग्स वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट सूट

फ्लावर प्रिंट कुर्ती गर्मियों के लिए बेस्ट आउटफिट है। ऐसे कपड़े पहनने का एक फायदा है कि चिलचिलाती धूप में भी आपको टैनिंग नहीं होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कोटी स्टाइल में फुल स्लीव्स कुर्ती

आप गर्मियों में कूल कूल फील करना चाहती हैं तो अपने लुक को अपग्रेड करें और खूबसूरत फुल स्लीव्स कुर्ती वियर करें। ये जींस के साथ पियर करें तो आपको क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो फुल स्लीव्स कुर्ती

येलो फुल स्लीव्स कुर्ती को आप ऑफिस आउटफिट के लिए बेस्ट है। इस कुर्ती के साथ आप जींस पहनें तो आपको मॉर्डल लुक मिलेगा। आप इसके साथ अपने लुक फ्लॉट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक फुल स्लीव्स कुर्ती

हाई नेक फुल स्लीव्स बॉर्डी कॉर्न कुती बेहद हसीन लुक देगा। अगर आपको भी ऐसे मॉर्डन लुक चाहिए तो आप ऐसे कुर्ती जींस के साथ वियर करें। आप किसी भी ऑकेजन में इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

Avneet Kaur का हर लुक है स्टाइलिश, फॉलो करें न्यू ट्रेंड

संस्कार में लिपटी लगेंगी बिटिया, पहनें Reem Shaikh से 7 सूट डिजाइंस

Aishwarya Rai से पहनें लहंगा पैटर्न अनारकली, मिलेगा फुल कवरेज+ग्लैमरस लुक

Khushi kapoor के 8 ड्रेस, 18+ गर्ल्स को बना देंगी जवां एंड हसीन