Hindi

Aishwarya Rai से पहनें लहंगा पैटर्न अनारकली, फुल कवरेज+ग्लैमरस लुक

Hindi

लहंगा पैटर्न अनारकली

ऐश्वर्या राय की तरह अगर आप भी फुल कवरेज लहंगा पहनना चाहती हैं, तो लहंगा पैटर्न अनारकली ट्राई करें। जिसमें लाल स्कर्ट के साथ उन्होंने सिल्वर जरी वर्क किया हुआ लॉन्ग कुर्ता पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई वेस्ट लहंगा करें वियर

अगर आप पुराने लहंगे को अनारकली पैटर्न में ड्रेप करना चाहती हैं, तो लॉन्ग ब्लाउज को कैरी करें और लहंगे को हाई वेस्ट पैटर्न में वियर करें। ऐसा करने से आपको अनारकली जैसा लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पीकॉक ब्लू अनारकली पैटर्न लहंगा

ऐश्वर्या का यह लुक आप किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने पीकॉक ब्लू कलर का प्लेन लहंगा पहना हैं, उसके साथ गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ फ्रंट स्लिट लॉन्ग कुर्ता वियर किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा पैटर्न अनारकली

आप भी विश्व सुंदरी सी खूबसूरत लगेंगी, जब लाल रंग का फुल स्लीव्स अनारकली पहनेंगी। जिसमें ट्रांसपेरेंट फैब्रिक दिया हुआ है और नीचे गोटा पट्टी की गोल्डन लेस भी लगी है।

Image credits: Instagram
Hindi

विश्व सुंदरी सा लुक पाएं

ऐश्वर्या की तरह एकदम सोबर और स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप ब्लू कलर का अनारकली पैटर्न लहंगा भी पहन सकती हैं। इसमें सिल्वर कलर का ऑल ओवर वर्क किया हुआ है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक

ऐश्वर्या राय जैसे बॉडी को फुल कवरेज देने के लिए आप इस तरीके का मेहरून बेस में गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ कैप स्टाइल ब्लाउज पहनकर मॉर्डन लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा पैटर्न अनारकली

ग्रीन कलर के सिल्क बेस में आप फ्लोरल जरी वर्क किया हुआ घेरदार अनारकली भी पहन सकती हैं। इसे पहन कर आपको लहंगे जैसा लुक मिलेगा। साथ में कंट्रास्ट व्हाइट कलर की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

Khushi kapoor के 8 ड्रेस, 18+ गर्ल्स को बना देंगी जवां एंड हसीन

65 की उम्र में लगेंगी 35 की, फॉलो करें नेपाली ब्यूटी सीक्रेट

60+ मॉम लगेंगी एवरग्रीन ब्यूटी, मदर्स डे पर गिफ्ट करें अरुणा ईरानी सी 7 साड़ी

Madhubani Suit के 7 सोबर सेट, मोरनी सी मिलेगी चाल-ढाल!