Hindi

60+ मॉम लगेंगी एवरग्रीन ब्यूटी, गिफ्ट करें अरुणा ईरानी सी 7 साड़ी

Hindi

मदर्स डे गिफ्ट आइडिया

मदर्स डे पर आप मम्मी को कुछ स्पेशल गिफ्ट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस अरुणा ईरानी की तरह उन्हें साड़ी गिफ्ट करें। जैसे उन्होंने शिफॉन की ब्लू एंड ग्रीन कलर की शेडेड साड़ी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुणा ईरानी की पैठनी साड़ी

60+ मॉम भी 40-50 जैसी खूबसूरत नजर आएंगी, जब आप उन्हें अरुणा ईरानी की तरह ब्राइट पिंक कलर की पैठनी साड़ी गिफ्ट करेंगी। इसके ऊपर गोल्डन कलर का जरी बॉर्डर और हैवी पल्लू है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन सिल्क साड़ी

अगर आपकी मदर सिंपल और एलिगेंट लुक ट्राई करना पसंद करती हैं, तो आप उन्हें ऑरेंज शेड में सैटिन सिल्क साड़ी दे सकती हैं। इसे पहनकर वह एकदम क्लासी एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

येलो कलर भी आपकी मॉम के ऊपर बहुत खूबसूरत लगेगा। आप उन्हें येलो सिल्क की साड़ी मदर्स डे पर दे सकती हैं। जिसके ऊपर ऑल ओवर कैरी डिजाइन बना है और पल्लू पर भी इसी तरह से पैटर्न दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक चंदेरी सिल्क साड़ी

अरुणा ईरानी का यह लुक भी आप अपनी मदर के लिए कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी पहनी हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का बॉर्डर और बीच-बीच में फ्लोरल डिजाइन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सैटिन सिल्क साड़ी

आपकी मां क्लासी और खूबसूरत लगेंगी, जब आप मदर्स डे पर उन्हें लाइट पिंक कलर की सिल्क साड़ी गिफ्ट करेंगी। इसके ऊपर सेल्फ वर्क किया हुआ पिंक कलर का ही बॉर्डर दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

Madhubani Suit के 7 सोबर सेट, मोरनी सी मिलेगी चाल-ढाल!

छोटे बालों को सिर्फ खुला न छोड़े, चुनें 5 फैंसी हेयरस्टाइल

7+ स्लीव्स करें ट्राई, Ordinary Blouse भी लगेगा Wow

Kareena Kapoor जैसे पतले बाल? घने दिखाने के 5 Hacks