Kareena Kapoor जैसे पतले बाल? घने दिखाने के 5 Hacks
Other Lifestyle May 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बालों में वॉल्यूम बढ़ाने के 5 आसान तरीके
पतले बालों से परेशान? करीना कपूर की तरह घने और खूबसूरत बाल पाने के 5 आसान तरीके जानें। वॉल्यूम बढ़ाने वाले शैम्पू से लेकर हेयरस्टाइलिंग तक, ये टिप्स आपके बालों को देंगे नया जीवन।
Image credits: instagram
Hindi
Volume-Boosting शैम्पू और कंडीशनर
हल्के sulfate-free volumizing shampoo और conditioner पतले बालों के लिए बेहतरीन होते हैं। ये बालों को नीचे दबने नहीं देते और जड़ों से उठाकर वॉल्यूम बढ़ाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
उल्टे सिर से बाल सुखाना
जब आप बालों को नीचे झुककर ड्राय करते हैं, तो रूट्स ऊपर उठते हैं जिससे बाल नेचुरली घने और फुलर दिखते हैं। ध्यान रखें बालों को 80% तक तौलिये से सुखाकर फिर ब्लो ड्राय करें।
Image credits: instagram
Hindi
लेयर्ड हेयरकट या Feather Cut लें
पतले बालों में लेयर्स डालने से बालों में मूवमेंट आता है और वो घने नजर आते है। Kareena भी अक्सर चेस्ट लेंथ लेयर्ड कट में दिखती हैं। स्ट्रेट या blunt कट, बालों को और पतला दिखाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Dry Shampoo का कमाल
Dry shampoo या hair volumizing powder स्कैल्प से ऑयल हटाकर रूट्स को लिफ्ट करता है। इससे बाल फूले-फूले और ताजे दिखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टिंग बदलें और बैककॉम्बिंग करें
हमेशा पार्टिंग बदलने से स्कैल्प उठता है और वॉल्यूम मिलता है। साथ ही, हल्की बैककॉम्बिंग से क्राउन एरिया फुल लगता है। Scalp पर थोड़ा हाइलाइटर लगाने से भी बाल घने लगते हैं!