Hindi

साड़ी संग पहनें 5 तरह की हैंड वॉच, नवाबों की बहू सी दिखेंगी शाही!

Hindi

स्पाइरल मटैलिक हैंड वॉच

साड़ी के साथ आप हैवी कंगन पहनने के बजाय हैवी मटैलिक वॉच पहन सज सकती हैं। इससे आपका लुक डबल शाही लगेगा। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर डायल लेदर स्ट्रेप वॉच

2 से 5 हजार की कीमत में आपको ब्रांडेड स्क्वायर डायल लेदर स्ट्रेप वॉच मिल जाएंगी। ऐसी वॉच को साड़ी के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पहनें सिल्वर मटैलिक वॉच

आप ब्लैक डायल के साथ सिल्वर मटैलिक वॉच पेयर कर सकती हैं। ओल्ड इज गोल्ड थीम आज भी कायम है। आप नई वॉच लगाकर खुद को सजाएं। 

Image credits: social media
Hindi

चुनें वाइड स्ट्रेप वॉच

जरूरी नहीं है कि साड़ी के साथ पतले स्ट्रेप की वॉच ही अच्छी लगती है। आप वाइड स्ट्रेप की वॉच भी पहन कर सज सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कुंदन जड़ाऊ वॉच

आजकल मार्केट में फैशनेबल वॉच का फैशन बढ़ चला है। आप चेन डिजाइन छोड़ कुंदन वर्क वाली वॉच भी पसंद कर साड़ी संग सज सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन वॉच

फ्लोरल डिजाइन वॉच भी महिलाओं के बीच खूब पॉपुलर है। आप सिल्वर या फिर गोल्डन प्लेटेड वॉच को हाथों में सजाएं और सुंदर लुक पाएं। 

Image credits: social media

Kajol की बेटी जैसी दिखेंगी आप ! देखें 3K तक लहंगा डिजाइन के 7 ऑप्शन

गर्मी में पहनें 8 फैंसी साड़ी, सहेलियों की टिक जाएगी नजर

Mom लगेंगी सेठानी, पहनाएं 7 Paithani Saree

हानिया आमिर के 7 Bridal Leheng, शादी में पाएं अप्सरा लुक