Hindi

Mom लगेंगी सेठानी, पहनाएं 7 Paithani Saree

Hindi

7 Paithani डिजाइन्स जरूर चुनें

महाराष्ट्र की यह सिल्क साड़ी अपनी बारीक ज़री, मोर-मुटी जैसे डिज़ाइनों और रिच टेक्सचर के लिए जानी जाती है। न्यू मॉम बिल्कुल सेठानी लगना चाहती हैं तो 7 Paithani डिजाइन्स जरूर चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

मोर पल्लू Paithani डिजाइन

इन साड़ियों का पल्लू मोर पक्षी की खूबसूरत आकृति से सजा होता है। रंगीन सिल्क और गोल्डन जरी का मेल इसे खास बनाता है। ऐसी साड़ी आपकी मां को रॉयल और एलिगेंट लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट पैठणी साड़ी डिजाइन

रिच क्लास चाहिए तो आपको इस तरह की रॉयल हैंडक्राफ्ट पैठणी साड़ी डिजाइन चुननी चाहिए। ऐसी साड़ी आपको 4000 से ऊपर मिलेगी, लेकिन जब इसे पहनकर निकलेंगी तो सिर्फ आप ही दिखेंगी।

Image credits: social media
Hindi

नारळी पौर्णिमा Paithani डिजाइन

नारंगी, केसरिया और सुनहरी बॉर्डर वाली यह साड़ी त्योहारों में बेहद खूबसूरत लगती है। पारंपरिक ज्वेलरी के साथ इसे पहनें। इसमें आपकी Mom किसी मराठी फिल्म की क्वीन जैसी दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

टू-टोन Paithani डिजाइन

ऐसी साड़ी में दो रंगों की मिलावट होती है। जब रोशनी इस साड़ी पर पड़ती है, तो इसका रंग बदलता नजर आता है। इसीलए मॉडर्न और ट्रेडिशन का बेजोड़ संगम चाहिए तो ऐसी साड़ी चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर मोटिफ Paithani साड़ी

कमल के फूल, मोर वाले मोटिफ वाली ऐसी पैठणी साड़ी बहुत ही सौम्य और ग्रेसफुल लगती है। इसमें ब्लू, हरा या नीला रंग इसे और भी निखारता है। मां को यह साड़ी पहनाकर उनको खुश कर सकती हैं।

Image credits: Kajal Agarwal/instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन Paithani

पल्लू पर बने फूलों के डिजाइन वाली साड़ी ऐसी पैठणी साड़ी, पूजा और धार्मिक अवसरों के लिए परफेक्ट है। मदर्स डे ही नहीं आगे खास पूजा पाठ में भी ये कमाल का ग्रेस देगी।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर हैवी Paithani साड़ी

इस साड़ी के बॉर्डर पर शानदार नक्काशी की गई है। ऐसे ट्रेडिशनल डिजाइन बहुत कम मिलती है और पारंपरिकता का शानदार नमूना है। इसे पहनकर मां जैसे किसी संग्रहालय की जीवित मूर्ति लगेंगी।

Image credits: pinterest

हानिया आमिर के 7 Bridal Leheng, शादी में पाएं अप्सरा लुक

Mother's Day Gift बस 2K में ! मां के लिए लाएं श्रेया घोषाल सी 8 साड़ी

20+ में दिखाएं संस्कार, Sobhita Dhulipala से सिलवाएं 7 ब्लाउज

नीलम से 6 चमकीले साड़ी-सूट पहन, मदर्स डे पर मां दिखेंगी खूब हसीन