Hindi

हानिया आमिर के 7 Bridal Leheng, शादी में पाएं अप्सरा लुक

Hindi

पर्पल लहंगा

हानिया का यह लुक किसी परी जैसी वाइब दे रहा है। इस लहंगे में हल्का वर्क, फ्लोई टेक्सचर और ड्रीमी कलर इसे फेयरी टेल ब्राइड्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रिच रॉयल ब्लू लहंगा

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ रिच रॉयल ब्लू लहंगे में हानिया आमिर का यह लुक किसी महारानी से कम नहीं नजर आ रहा। ब्राइडल लुक के लिए यह बेहतरीन और स्टाइलिश चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

म्यूट शेड्स, हैवी लहंगा

इस लहंगे में म्यूट शेड्स, हैवी दुपट्टा और सोबर एम्ब्रॉयडरी है जो नवाबी शान को दर्शाती है। यह उन लड़कियों के लिए है जो सादगी के साथ शाही लुक अपनाना चाहती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राइडल लहंगा

हानिया आमिर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ खूबसूरत मरून कलर के लहंगे में बहद हसीन नजर आ रही है। अगर आप ब्राइडल लुक पाना चाहती हैं तो यह बेहतरीन और स्टाइलिश चॉइस हो सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पीच कलर हैवी वर्क लहंगा

यह लहंगा पीच और ग्रीन टोन का कॉम्बिनेशन देता है, हानिया ने इसे रिच स्टाइलिंग के साथ कैरी किया है। यह लुक उन ब्राइड्समेड्स या ब्राइड्स के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर लहंगा

फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर लहंगा बेहद खूबसूरत और लहंगा डिजाइन है। अगर आपके घर समर सीजन में वेडिंग इवेंट हैं, तो आप बेफ्रिक होकर इस लहंगे के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

Mother's Day Gift बस 2K में ! मां के लिए लाएं श्रेया घोषाल सी 8 साड़ी

20+ में दिखाएं संस्कार, Sobhita Dhulipala से सिलवाएं 7 ब्लाउज

नीलम से 6 चमकीले साड़ी-सूट पहन, मदर्स डे पर मां दिखेंगी खूब हसीन

तितली सी बलखाएगी चाल, जब पहनेंगी बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी