मदर्स डे पर मम्मी को गिफ्ट देना चाह रही हैं लेकिन 2500 रु से ज्यादा का बजट नहीं है, तो सोचने की बजाय श्रेया घोषाल सी साटन फ्लोरल साड़ी तोहफे में दे। इसे पहन मम्मी खूबसूरत दिखेंगी।
2 हजार की रेंज में पर्ल वर्क साड़ी भी आराम से मिल जाएगी। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में भी है। श्रेया ने मैचिंग ब्लाउज, हैवी स्टोन इयररिंग्स और कर्ल हेयर के साथ साड़ी टीमअप की है।
1500 रु तक साड़ी खरीदने हैं तो हल्के वर्क पर रेड साड़ी बढ़िया रहेगी। सिंगर ने मैचिंग ब्लाउज और बेल्ट लगाई है। हालांकि आप इसे रेडीमेड ब्लाउज के साथ टीमअप कर तोहफे में दे सकती हैं।
ब्लैक साड़ी सभी को पसंद आती है। मम्मी की पसंद का ज्यादा अंदाजा नहीं है तो रफल पैटर्न पर ऐसी ब्लैक साड़ी चुनें। आप इस हल्के वर्क पर भी ले सकती हैं जो 2000 रु तक मिल जाएगी।
मोती वर्क बॉर्डर वाली साड़ी एस्थेटिक+एलीगेंट लगती है। मम्मी के साथ हैवी साड़ी नहीं है तो आप पोंचू ब्लाउज संग इसे गिफ्ट करें। Meeso, Myntra से लेकर बाजार में 2-3K तक इसे खरीदें।
नेट साड़ी की डिमांड कभी आउट ऑफ डिमांड नहीं होती है। ब्लैक थ्रेड पर ऐसी साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। मम्मी भारीभरकम साड़ी नहीं पहन पाती हैं तो इसे खरीद सकती हैं।
2 शेड सीक्वेन साड़ी पहन मम्मी जान हीरोइन से कम तो नहीं लगने वाली हैं। एक्ट्रेस ने पर्पल+ग्रे का कॉम्बिनेशन चुना है। साथ में सिल्वर ज्वेलरी और वाइब्रेंट मेकअप शानदार लुक दे रहा है।