Hindi

Mother's Day Gift बस 2K में ! मां के लिए लाएं श्रेया घोषाल सी 8 साड़ी

Hindi

साटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

मदर्स डे पर मम्मी को गिफ्ट देना चाह रही हैं लेकिन 2500 रु से ज्यादा का बजट नहीं है, तो सोचने की बजाय श्रेया घोषाल सी साटन फ्लोरल साड़ी तोहफे में दे। इसे पहन मम्मी खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal
Hindi

आइवरी पर्ल वर्क साड़ी

2 हजार की रेंज में पर्ल वर्क साड़ी भी आराम से मिल जाएगी। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में भी है। श्रेया ने मैचिंग ब्लाउज, हैवी स्टोन इयररिंग्स और कर्ल हेयर के साथ साड़ी टीमअप की है।

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal
Hindi

रेड शिमर साड़ी

1500 रु तक साड़ी खरीदने हैं तो हल्के वर्क पर रेड साड़ी बढ़िया रहेगी। सिंगर ने मैचिंग ब्लाउज और बेल्ट लगाई है। हालांकि आप इसे रेडीमेड ब्लाउज के साथ टीमअप कर तोहफे में दे सकती हैं। 

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal
Hindi

ब्लैक साड़ी न्यू डिजाइन

ब्लैक साड़ी सभी को पसंद आती है। मम्मी की पसंद का ज्यादा अंदाजा नहीं है तो रफल पैटर्न पर ऐसी ब्लैक साड़ी चुनें। आप इस हल्के वर्क पर भी ले सकती हैं जो 2000 रु तक मिल जाएगी।

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal
Hindi

रेड टू वियर साड़ी

मोती वर्क बॉर्डर वाली साड़ी एस्थेटिक+एलीगेंट लगती है। मम्मी के साथ हैवी साड़ी नहीं है तो आप पोंचू ब्लाउज संग इसे गिफ्ट करें। Meeso, Myntra से लेकर बाजार में 2-3K तक इसे खरीदें। 

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal
Hindi

सिंपल नेट साड़ी

नेट साड़ी की डिमांड कभी आउट ऑफ डिमांड नहीं होती है। ब्लैक थ्रेड पर ऐसी साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। मम्मी भारीभरकम साड़ी नहीं पहन पाती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal
Hindi

2 शेड सीक्वेन साड़ी

2 शेड सीक्वेन साड़ी पहन मम्मी जान हीरोइन से कम तो नहीं लगने वाली हैं। एक्ट्रेस ने पर्पल+ग्रे का कॉम्बिनेशन चुना है। साथ में सिल्वर ज्वेलरी और वाइब्रेंट मेकअप शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: Facebbok- shreya ghoshal

20+ में दिखाएं संस्कार, Sobhita Dhulipala से सिलवाएं 7 ब्लाउज

नीलम से 6 चमकीले साड़ी-सूट पहन, मदर्स डे पर मां दिखेंगी खूब हसीन

तितली सी बलखाएगी चाल, जब पहनेंगी बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

Monsoon में त्वचा नहीं होगी चिपचिपी-बदरंग, 7 स्टेप्स में करें स्किन केयर