बारिश में त्वचा पर गंदगी और नमी के कारण पसीना और तेल जम जाते हैं। दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोना जरूरी है, ताकि पोर्स क्लॉग न हों।
हफ्ते में दो बार स्क्रबिंग करें ताकि डेड स्किन सेल्स हटें और त्वचा फ्रेश दिखे। लेकिन अधिक एक्सफोलिएशन से बचें।
मानसून में ओपन पोर्स एक आम समस्या है। ऐलोवेरा या गुलाब जल जैसे नेचुरल टोनर का इस्तेमाल करें जिससे पोर्स टाइट रहें और त्वचा हाइड्रेटेड भी रहे।
मौसम भले ही नम हो, लेकिन स्किन को नमी की जरूरत हमेशा रहती है। इसलिए ऑइल-फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें।
मानसून में भी UV किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कम से कम SPF 30 वाला लाइटवेट सनस्क्रीन रोजाना लगाएं।
भारी फाउंडेशन और ऑयली प्रोडक्ट्स मानसून में पिंपल्स को बढ़ा सकते हैं। इसलिए मिनिमल, वॉटरप्रूफ और लाइट मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें।
सोने से पहले त्वचा की सफाई कर हल्की नाइट क्रीम या सीरम लगाएं। यह त्वचा को रिपेयर और रेजुविनेट करता है।
Ankita Lokhande से 7 लहंगे, पहन मेहंदी से लेकर संगीत तक लगेंगी रूपवती
Mehndi में लाएं ट्विस्ट ! ये Designs हर लुक पर लगेंगी परफेक्ट
समर वेडिंग में लगेगी कूल, पहनें एक्ट्रेस से 7 लाइट वेट साड़ी
₹500 में खरीद लें कॉटन की रैप राउंड स्कर्ट, समर Heat को करें Beat