Hindi

Ankita Lokhande से 7 लहंगे, पहन मेहंदी से लेकर संगीत तक लगेंगी रूपवती

Hindi

ब्लू लहंगा

अंकिता लोखंडे ब्लू कलर के लहंगा में गॉर्जियस लग रही हैं। रिसेप्शन पार्टी में आप इस पैटर्न का लहंगा पहनकर अपनी रंगत को निखार सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल लहंगा विद पर्ल वर्क

 पर्पल कलर के लहंगा में अंकिता खूबसूरत लग रही हैं। प्लेन लहंगा के साथ एक्ट्रेस ने ब्लाउज पहना है जिस पर पर्ल का वर्क किया गया है। संगीत में आप इस तरह का लहंगा पहन डांस कर सकती हूं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर प्रिंट सी ग्रीन लहंगा

अंकिता की तरह सी ग्रीन लहंगा आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकीत हैं। लहंगा पर सिल्वर प्रिंट जबरदस्त लग रहा है। 5000 रुपए के अंदर आपको यह पैटर्न मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड लहंगा विद सीक्वेंस वर्क

अगर आपको रेड लहंगा पहनना पसंद है तो इस तरह का पैटर्न अपने लिए  चुन सकती हैं। रेड कलर के लहंगा पर सीक्वेंस का काम किया गया है। दुपट्टे को थोड़ा लाइट रखा गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डार्क पर्पल लहंगा विद हैवी वर्क

डार्क पर्पल लहंगा में अंकिता बोल्ड लुक दे रही हैं। आप इस तरह का लहंगा वेडिंग से लेकर रिेसेप्शन तक में कैरी कर सकती हैं। इस पैटर्न का लहंगा आपको चांदनी चौक मार्केट में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक चुनरी प्रिंट लहंगा

पिंक चुनरी प्रिंट लहंगा में अंकिता गुलाबी परी लग रही हैं। संगीत सेरेमनी के लिए यह लहंगा परफेक्ट है। जिसे आप कम कीमत में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस और जरी वर्क से सजा हैवी रेड लहंगा

अगर आपकी शादी होने जा रही है और रेड लहंगा डिजाइन की तलाश में हैं, तो अंकिता के इस पहनावे को देख सकती हैं। रेड कलर के लहंगा पर हैवी जरी और सितारों का काम है। 

Image credits: instagram

Mehndi में लाएं ट्विस्ट ! ये Designs हर लुक पर लगेंगी परफेक्ट

समर वेडिंग में लगेगी कूल, पहनें एक्ट्रेस से 7 लाइट वेट साड़ी

₹500 में खरीद लें कॉटन की रैप राउंड स्कर्ट, समर Heat को करें Beat

Wamiqa Gabbi से 5 ब्लाउज पहन, बहन की शादी में लगाएं चार चांद!