एक्ट्रेस वामिका गब्ली लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज पहनती हैं। आप सिल्क साड़ी के साथ वामिका सा प्रिंटेड यू नेकलाइन ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
वेलवेट में जरी एंब्रॉयडरी वर्क वाला डीप ब्लाउज पहनकर देखें। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी सुंदर लगते हैं।
आप चाहे तो हैवी वर्क एंब्रायडरी वाला 2 कलर ब्लाउज भी साड़ी-लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। हैवी ब्लाउज के साथ सिंपल या प्लेन लहंगा पहनने की कोशिश करें।
अगर रिवीलिंग लुक चाहती हैं तो वामिका की तरह ब्रॉलेट स्टाइल ब्लाउज भी पहन सकती हैं। वामिका के ब्लाउज में बटरफ्लाई लुक इसे खास बना रहा है।
आजकल पैडेट प्लेन ब्लाउज का फैशन भी बढ़ चला है। नेट या लेस वाली साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहने जा सकते हैं।
Manushi Chhillar से 6 हेयरस्टाइल चुन, लगेंगी गुणवंती+सुशील बहू
सारा-इब्राहिम से 5 ड्रेस पहन, पार्टी की शान बन जाएंगे हंसमुख भाई-बहन
महाराष्ट्रियन बायको सी दिखेंगी ग्लैमर! चुनें पैठणी साड़ी संग 5 ब्लाउज
न्यूड मेकअप..नौवारी साड़ी, आलिया का महाराष्ट्रियन लुक करें कॉपी