सारा-इब्राहिम से 5 ड्रेस पहन, पार्टी की शान बन जाएंगे हंसमुख भाई-बहन
Other Lifestyle May 01 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
भाई बहन का वेस्टर्न लुक
भाई बहन किसी खास फंक्शन में जाना चाहते हैं तो सारा अली खान और इब्राहिम जैस सज सकते हैं। सारा ने जहां ऑफ शोल्डर टॉप पैंट वियर किया है वहीं इब्राहिम सफेद कोट में दिख रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सारा का गोल्डन एंब्रॉयडरी अनारकली लुक
सारा ने जहां एंब्रॉयडरी अनारकली सूट पहना है वहीं इब्राहिम लॉन्ग बटन कोट में खूबसूरत दिख रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इब्राहिम का लॉन्ग जैकेट एथनिक लुक
इब्राहिम अली खान ब्लू लॉन्ग जैकेट के साथ एथनिक लुक पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं सारा ने सिल्क जरी चूड़ीदार कुर्ता सेट वियर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क कुर्ता पजामा सेट में इब्राहिम
इब्राहिम अली खान का का मैरून कुर्ता और हाफ जैकेट कमाल लग रहा है। वहीं बड़ी बहन सारा सिंपल रेड सूट में शाही दिख रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भाई-बहन का एथनिक लुक
ज्यादातर मौकों में सारा अली खान और इब्राहिम एंब्रॉयडरी कुर्ता और जैकेट में दिखते हैं। आप भाई-बहन की जोड़ी ऐसे कुर्ता सेट से सजा ग्लैमरस दिख सकते हैं।