Hindi

सारा-इब्राहिम से 5 ड्रेस पहन, पार्टी की शान बन जाएंगे हंसमुख भाई-बहन

Hindi

भाई बहन का वेस्टर्न लुक

भाई बहन किसी खास फंक्शन में जाना चाहते हैं तो सारा अली खान और इब्राहिम जैस सज सकते हैं। सारा ने जहां ऑफ शोल्डर टॉप पैंट वियर किया है वहीं इब्राहिम सफेद कोट में दिख रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सारा का गोल्डन एंब्रॉयडरी अनारकली लुक

सारा ने जहां एंब्रॉयडरी अनारकली सूट पहना है वहीं इब्राहिम लॉन्ग बटन कोट में खूबसूरत दिख रहे हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

इब्राहिम का लॉन्ग जैकेट एथनिक लुक

इब्राहिम अली खान ब्लू लॉन्ग जैकेट के साथ एथनिक लुक पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं सारा ने सिल्क जरी चूड़ीदार कुर्ता सेट वियर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क कुर्ता पजामा सेट में इब्राहिम

इब्राहिम अली खान का का मैरून कुर्ता और हाफ जैकेट कमाल लग रहा है। वहीं बड़ी बहन सारा सिंपल रेड सूट में शाही दिख रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

भाई-बहन का एथनिक लुक

ज्यादातर मौकों में सारा अली खान और इब्राहिम एंब्रॉयडरी कुर्ता और जैकेट में दिखते हैं। आप भाई-बहन की जोड़ी ऐसे कुर्ता सेट से सजा ग्लैमरस दिख सकते हैं।

Image credits: instagram

महाराष्ट्रियन बायको सी दिखेंगी ग्लैमर! चुनें पैठणी साड़ी संग 5 ब्लाउज

न्यूड मेकअप..नौवारी साड़ी, आलिया का महाराष्ट्रियन लुक करें कॉपी

घर के चिराग को दें ट्रेडी और यूनिक नाम, बेहद पॉपुलर है अर्थ

Wedding Look ₹500 में ! पहनें 8 Printed Blouse Designs