Hindi

Wedding Look ₹500 में ! पहनें 8 Printed Blouse Designs

Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

घर में शादी है तो इस बार 2-3 हजार फूंकने की बजाय प्रिंटेड ब्लाउज की लेटेस्ट न्यू डिजाइन चुनें। जो लहंगा-साड़ी को रॉयल दिखाने के साथ 500 रु तक आ जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज की डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट पर इस तरह का वी नेक ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ ग्रेसफुल लगेगा। यहां पर नेकलाइन डीप है, चाहे तो एडजेस्ट कराएं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500 रु तक मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज

वर्क से ज्यादा कंफर्ट चाहिए तो ब्रालेट स्टाइल कॉटन ब्लाउज पहनें। ये साटन, सूती और प्लेन साड़ी को बैलेंस करता है। आप ज्वेलरी के साथ इसे मैक्सीमाइज लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज

लीफ प्रिंट पर बोट नेक ब्लाउज शादी-ब्याह के अलावा फॉर्मल लुक के लिए चुना जा सकता है। ये ब्लाउज डिजाइन वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। रेडीमेड 300 रु तक मिलता-जुलता ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न कॉटन ब्लाउज लेटेस्ट

अंगरखा ब्लाउज कभी निराश नहीं करते हैं। फोटो में कॉटन फैब्रिक पर मल्टीकलर प्रिंट पर ये डिजाइन दी गई है। जिसे आप किसी भी कॉटन, सिल्क या बनारसी साड़ी संग पहनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी ब्लाउज डिजाइन

कलमकारी ब्लाउज क्लासी लुक देते हैं। महफिल में टशन दिखाना है तो ज्यादा तामझाम की बजाय इसे चुन सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से इसे आराम से खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

मदर्स डे को बनाएं खास, मां को नीता अंबानी से गिफ्ट करें साड़ी

Trisha Krishnan जैसा लुक 3K में, देखें स्टाइलिश साड़ी के बेस्ट ऑप्शन

शोभिता धुलिपाला से 8 सोबर लहंगे, सांवली सलोनी सूरत भी लगेगी खूबसूरती की मूरत

गर्मियों के लिए 7 मिडी ड्रेस, समर वार्डरोब के लिए हैं बेस्ट