Hindi

मदर्स डे को बनाएं खास, मां को नीता अंबानी से गिफ्ट करें साड़ी

Hindi

कांचीपुरम साड़ी

मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट करें ये उलझन नहीं सुलझ रही तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। अपनी मां को आप नीता अंबानी से साड़ी गिफ्ट करें। ये कांजीपुरम साड़ी बेहदतरीन लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम टिश्यू सिल्क साड़ी

कांजीवरम टिश्यू सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ी है, इसमें जरी बुनाई पल्लू साड़ी को बेहद आकर्षक बना रहा। आप इसे अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी साड़ी

मदर्स डे को खास बनाना हो तो आप अपनी मां को बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। ये उनके लुक को पर्फेक्ट बनाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडलूम साड़ी

हैंडलूम बंधेज साड़ी बेहद स्पेशल साड़ियो में से एक होती है, आप अपनी मम्मी को ऐसी साड़ी गिफ्ट करें तो वो इसे देखकर बेहद खुश हो जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल साड़ी

अगर आपकी मां को कलरफुल साड़ी पसंद है, तो आप अपनी मां को ऐसी साड़ी गिफ्ट करें, जिसे देखकर आपकी मम्मी का चेहरा खिल जाएगा। आप ऐसी साड़ी ऑलाइन मंगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक बनारसी साड़ी

ब्लैक बनारसी साड़ी बेहद क्लासिक और स्टाइलिश लुक दे रहा आप अपनी मम्मी को ऐसी साड़ी गिफ्ट करें। ये उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: pinterest

Trisha Krishnan जैसा लुक 3K में, देखें स्टाइलिश साड़ी के बेस्ट ऑप्शन

शोभिता धुलिपाला से 8 सोबर लहंगे, सांवली सलोनी सूरत भी लगेगी खूबसूरती की मूरत

गर्मियों के लिए 7 मिडी ड्रेस, समर वार्डरोब के लिए हैं बेस्ट

Urmila Matondkar से 8 ड्रेस,50+ की मॉम को बना देगी B-Town डीवा