Hindi

Urmila Matondkar से 8 ड्रेस,50+ की मॉम को बना देगी B-Town डीवा

Hindi

व्हाइट नी-लेथड्रेस विद गोल्डन वर्क

'रंगीला' गर्ल उर्मिला मातोंडकर व्हाइट कलर के टाइट फिटिंग नी-लेंथ ड्रेस में कयामत ढहा रही हैं। 51 की उम्र में भी वो 23 की हसीना लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लैक ड्रेस

अगर आप भी पार्टी करने वाली पर्सन हैं तो नाइट आउट के लिए सीक्वेंस वर्क ब्लैक शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट हैं। फुल पफ स्लीव्स में उर्मिला बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन ग्रीन एंड पिंक गाउन

फ्लेयर्ड लुक के लिए आप उर्मिला की तरह शिफॉन गाउन चुन सकती हैं। घेरदार लॉन्ग गाउन का अपर पार्ट क्रिस क्रॉस में रखा गया है। जिससे अदाकारा अपने शोल्डर एरिया को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

फ्लोरल पैंच नेट शॉर्ट ड्रेस

अगर आप बढ़ती उम्र में भी कमसीन हसीना लगना चाहती हैं तो फिर शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लैक फ्लोरल ड्रेस बहुत ही खूबसूरत है। ड्रेस पर मल्टीकलर फ्लावर पैच लगाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल स्लिट कट ड्रेस

फुल स्लीव्स पर्पल स्लिट कट ड्रेस में उर्मिला गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह के ड्रेस पार्टी या इवेंट के लिए परफेक्ट है। सेम पैटर्न का ड्रेस आपको 5-7 हजार में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ऑफ शोल्ड नेट ड्रेस

अगर आपको अपनी छोटी सी बिटिया के साथ ट्विनिंग करनी है तो फिर ब्लैक कलर का ड्रेस चुन सकती हैं। ऑफ शोल्डर नेट ड्रेस में आप बहुत ही कमाल की लगेंगी।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

वनशोल्डर क्रॉप टॉप विद नेट स्कर्ट

पेस्टल कलर के स्कर्ट के साथ उर्मिला ने वन शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है जो काफी सुंदर लग रहा है। संगीत पार्टी में आप कुछ इस तरह से रेडी होकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram

बोट नेक से U नेकलाइन तक, चुनें Deepika Padukone से 6 सूट डिजाइन

हजारों का ब्राइडल लहंगा लगेगा लाखों का, ब्लाउज में बनवाएं ये 6 नेकलाइन

अनंत अंबानी के 'Happy' की तरह अपने Pet Dog के दें ये 20 Cute Name

ढाई किलो का बाजू नहीं बिगाड़ेगी खूबसूरती, पहनें 8 पफ स्लीव्स सूट डिजाइंस