ढाई Kg का बाजू नहीं बिगाड़ेगी खूबसूरती, पहनें 8 पफ स्लीव्स सूट डिजाइंस
Other Lifestyle May 01 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हाफ पफ स्लीव्स सूट डिजाइंस
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप हाफ पफ स्लीव्स डिजाइन सूट के साथ सिलवा सकती हैं।इस डिजाइन में पफ को कम रखा गया है। जिसकी वजह से सटल लुक मिल रहा है और बाजू पूरी तरह कवर हो गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा पफ स्लीव सूट
हल्के और ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने पफ स्लीव्स सूट आपको एलिगेंट और रॉयल लुक देते हैं। ये फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। आप इस तरह का पफ स्लीव्स अपने सूट में लगवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेटेड पफ स्लीव्स
प्लेटेड पफ स्लीव्स डिजाइन ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो इस पैटर्न का स्लीव्स अपने लिए टेलर से सिलवा सकती हैं। फुल स्लीव्स या फिर हाफ स्लीव्स दोनों में ये डिजाइन प्यारा लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ पफ स्लीव्स विद मोहरी
इस सूट में पफ स्लीव्स हाफ रखा गया है। इसके साथ मोहरी बनाया गया है जो टाइट है। इससे स्लीव्स ऊपर की तरफ उठा हुआ नजर आ रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन सिल्क सूट विद पफ स्लीव्स
सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक के लिए सिल्क फैब्रिक में पफ स्लीव्स का ऑप्शन शानदार है। इसे ऑफिस, पूजा या छोटा फंक्शन – हर जगह पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल पफ स्लीव्स
गर्मियों में सबसे कूल ऑप्शन कॉटन फैब्रिक के साथ प्रिंटेड डिजाइन। यह डेली वियर के लिए स्टाइलिश भी है और कम्फर्टेबल भी।
Image credits: pinterest
Hindi
शिफॉन पफ स्लीव्स
हल्का सा ढीला शिफॉन पफ स्लीव्स बहुत ही प्यारा लगता है। आप किसी भी सूट के साथ इस पैटर्न का डिजाइन बनवा सकती हैं। कॉटन फैब्रिक के साथ शिफॉन पफ काफी गॉर्जियस लगता है।