Hindi

ढाई Kg का बाजू नहीं बिगाड़ेगी खूबसूरती, पहनें 8 पफ स्लीव्स सूट डिजाइंस

Hindi

हाफ पफ स्लीव्स सूट डिजाइंस

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप हाफ पफ स्लीव्स डिजाइन सूट के साथ सिलवा सकती हैं।इस डिजाइन में पफ को कम रखा गया है। जिसकी वजह से सटल लुक मिल रहा है और बाजू पूरी तरह कवर हो गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा पफ स्लीव सूट

हल्के और ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने पफ स्लीव्स सूट आपको एलिगेंट और रॉयल लुक देते हैं। ये फंक्शन  के लिए परफेक्ट हैं। आप इस तरह का पफ स्लीव्स अपने सूट में लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेटेड पफ स्लीव्स

प्लेटेड पफ स्लीव्स डिजाइन ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो इस पैटर्न का स्लीव्स अपने लिए टेलर से सिलवा सकती हैं। फुल स्लीव्स या फिर हाफ स्लीव्स दोनों में ये डिजाइन प्यारा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ पफ स्लीव्स विद मोहरी

इस सूट में पफ स्लीव्स हाफ रखा गया है। इसके साथ मोहरी बनाया गया है जो टाइट है। इससे स्लीव्स ऊपर की तरफ उठा हुआ नजर आ रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन सिल्क सूट विद पफ स्लीव्स

सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक के लिए सिल्क फैब्रिक में पफ स्लीव्स का ऑप्शन शानदार है। इसे ऑफिस, पूजा या छोटा फंक्शन – हर जगह पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल पफ स्लीव्स

गर्मियों में सबसे कूल ऑप्शन  कॉटन फैब्रिक के साथ प्रिंटेड डिजाइन। यह डेली वियर के लिए स्टाइलिश भी है और कम्फर्टेबल भी।

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन पफ स्लीव्स

हल्का सा ढीला शिफॉन पफ स्लीव्स बहुत ही प्यारा लगता है। आप किसी भी सूट के साथ इस पैटर्न का डिजाइन बनवा सकती हैं। कॉटन फैब्रिक के साथ शिफॉन पफ काफी गॉर्जियस लगता है।

Image credits: pinterest

फैशन और कंफर्ट में No.1! गर्मी के लिए ये 6 Silk Blend Blouse हैं बेस्ट

Shriya Saran सी 8 साड़ी डिजाइंस, पहन बहूरानी लगेंगी मॉर्डन सेठानी

Chikankari Kurta Set से दिखेगी नवाबी ! 1K में खरीदें Latest Design

यह मजदूर का हाथ है... लेबर डे 2025 पर अपने वर्कर्स को भेजें 10 दमदार कोट्स