फैशन+ग्रेस फ्लॉन्ट करते हुए मुलुमलन चिकनकारी कुर्ता सेट खरीदें। पूरे सूट में सफदे धागों की कढ़ाई है। 800 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स कैरी करें।
Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi
चिकनकारी सूट के डिजाइन
प्लाजो से हटकर पैंट पैटर्न पर भी चिकनकारी सूट डिजाइन बहुत सुंदर लगते हैं। यहां शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती पैंट और दुपट्टे संग है जो बहुत ज्यादा शानदार लग रही है।
Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi
चिकनकारी कुर्ती पैंट सेट
दुपट्टा लेने से बचना है तो ऐसे हल्के वर्क पर चिकनकारी सूट खरीदना बेस्ट रहेगा। यहां पूरे सूट में एंब्रॉयडरी है। जो इसे क्लासी लुक दे रही है। बाजार में 1k तक ये मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi
चिकनकारी सलवार सूट न्यू डिजाइन
वाइब्रेंट कलर से हटकर बेंज और सोबर कलर में भी चिकनकारी सूट प्यारे लगते हैं। प्लाजो को सेसी बनाते हुए आप इस तरह की कुर्ती चुनें। साथ में मिनिमल मेकअप और इयररिंग्स कैरी करें।
Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi
सिंपल चिकनकारी सलवार सूट
सोबर बट एलीगेंट लुक क्रिएट करते हुए इस तरह का हल्का चिकनकारी सूट भी खरीदा जा सकता है। डेलीवियर से कैजुअल आउटिंग तक ये खूबसूरत नजर आएगा। 600-800 रु तक ये बाय किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi
लखनवी चिकनकारी सूट डिजाइन
बेंज+वाइब्रेंट कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट कॉम्बो क्रिएट करता है। आप भी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन 1K तक कॉटन फैब्रिक पर ये आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi
मिरर वर्क चिकनकारी सूट डिजाइन
हैवी एंब्रॉयडरी चिकनकारी सूट की तलाश है तो मिरर वर्क में इसे खरीदना बनता है। यहां पर व्हाइट प्लाजो के साथ हैवी कुर्ती दी गई है जो बहुत ही ज्यादा बोल्ड और यूनिक लुक दे रही है।