Hindi

Chikankari Kurta Set से दिखेगी नवाबी ! 1K में खरीदें Latest Design

Hindi

मुलमुल चिकनकारी कुर्ता प्लाजो सेट

फैशन+ग्रेस फ्लॉन्ट करते हुए मुलुमलन चिकनकारी कुर्ता सेट खरीदें। पूरे सूट में सफदे धागों की कढ़ाई है। 800 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi

चिकनकारी सूट के डिजाइन

प्लाजो से हटकर पैंट पैटर्न पर भी चिकनकारी सूट डिजाइन बहुत सुंदर लगते हैं। यहां शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती पैंट और दुपट्टे संग है जो बहुत ज्यादा शानदार लग रही है। 

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi

चिकनकारी कुर्ती पैंट सेट

दुपट्टा लेने से बचना है तो ऐसे हल्के वर्क पर चिकनकारी सूट खरीदना बेस्ट रहेगा। यहां पूरे सूट में एंब्रॉयडरी है। जो इसे क्लासी लुक दे रही है। बाजार में 1k तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट न्यू डिजाइन

वाइब्रेंट कलर से हटकर बेंज और सोबर कलर में भी चिकनकारी सूट प्यारे लगते हैं। प्लाजो को सेसी बनाते हुए आप इस तरह की कुर्ती चुनें। साथ में मिनिमल मेकअप और इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi

सिंपल चिकनकारी सलवार सूट

सोबर बट एलीगेंट लुक क्रिएट करते हुए इस तरह का हल्का चिकनकारी सूट भी खरीदा जा सकता है। डेलीवियर से कैजुअल आउटिंग तक ये खूबसूरत नजर आएगा। 600-800 रु तक ये बाय किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi

लखनवी चिकनकारी सूट डिजाइन

बेंज+वाइब्रेंट कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट कॉम्बो क्रिएट करता है। आप भी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन 1K तक कॉटन फैब्रिक पर ये आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel
Hindi

मिरर वर्क चिकनकारी सूट डिजाइन

हैवी एंब्रॉयडरी चिकनकारी सूट की तलाश है तो मिरर वर्क में इसे खरीदना बनता है। यहां पर व्हाइट प्लाजो के साथ हैवी कुर्ती दी गई है जो बहुत ही ज्यादा बोल्ड और यूनिक लुक दे रही है। 

Image credits: Pinterest- Thechikanlabel

यह मजदूर का हाथ है... लेबर डे 2025 पर अपने वर्कर्स को भेजें 10 दमदार कोट्स

किसी और की शर्त पर जीना नहीं आता, अनुष्का शर्मा की 7 मोटिवेशनल कोट्स

Organza Suit संग दिखाएं ठाठ, यहां देखें 2K तक Fancy Designs

स्लीवलेस से ढीली स्लीव तक, गर्मियों में खूब राहत देंगे 6 फैंसी ब्लाउज