कॉटन से हटकर समर में आप ब्लू कलर का पाकिस्तानी ऑर्गेंजा सूट पहनें। ये क्लास+रईस दोनों दिखाना आता है। आप इसे मैचिंग इयररिंग्स संग स्टाइल कर सेसी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest- khizra Khan
Hindi
नेट वर्क ऑर्गेंजा सलवार सूट
हाइट लंबी हैं तो स्ट्रेट कट पर ऐसा नेट वर्क वाला ऑर्गेंजा सलवार सूट भी बढ़िया विकल्प है। आजकल यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रही है। पूरे सूट में नेट के साथ व्हाइट लेस लगी है।
Image credits: Pinterest- syed salim
Hindi
पार्टी वियर पाकिस्तानी सलवार सूट
नेट वर्क पर पार्टी वियर ऑर्गेंजा सूट शानदार लुक देगा। इसे स्टाइल कर आप रानी से कम तो नहीं लनगे वाली है। पूरी कुर्ती-पैंट में व्हाइट लेस का यूज किया गया है जो इसे डिसेंट बना रहा है।
Image credits: Pinterest-The Loom
Hindi
अफगानी स्टाइल सूट
अफगानी स्टाइल ऑर्गेंजा सलवार सूट हर उम्र की महिला पर अच्छे लगते हैं। शरारा प्लाजो से हटकर कुछ पहनना है तो इसे चुनना बेस्ट रहेगा। ऑनलाइन स्टोर्स से ऐसे सूट खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest-
Hindi
ऑर्गेंजा कुर्ता सेट
ऑर्गेंजा फैब्रिक पर सलवार सूट विद दुपट्टा मिल जाएंगे। फोटो में गले पर हैवी एंब्रॉयडरी है तो स्लीव वन थर्ड रखी गई हैं, जबकि पैंट सिंपल है। ये स्टिच भी कराया जा सकता है।
Image credits: Pinterest- Arabicattire
Hindi
फैंसी पाकिस्तानी सलवार सूट की डिजाइन
चिनककारी की तर्ज पर ये ऑर्गेंजा सूट कमाल की वाइब दे रहा है। वाइब्रेंट से हटकर बेंज कलर चुनना चाहती हैं तो ये बढ़िया रहेगा। बाजार में ऐसे सूट 3K तक मिल जाएंगे।