Divyanka Tripathi से 7 सूट भाभी को देंगे ठाठ, ननदरानी मांगेगी उधार
Other Lifestyle Apr 30 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क शरारा सूट
इस लाल कलर के एंब्रायडरी वर्क शरारा सूट में डीवा काफी गॉर्जियस लग रही हैं। नई बहुओं के लिए ऐसे फैंसी सूट परफेक्ट चॉइस रहेंगे। इसके साथ कर्ली हेयर काफी जंचेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
लॉन्ग कुर्ती-शरारा सूट
अपने हर अंदाज में कहर ढाने वाली दिव्यांका इस बेबी पिंक कलर के हैवी वर्क लॉन्ग कुर्ती-शरारा सूट में क्लासी लुक दे रही हैं। इसे उन्होंने टैसल्स वाले दुपट्टा संग कैरी किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
थ्रेड वर्क फुल स्लीव सूट सेट
सिंपल नेट दुपट्टा वाले ऐसे पेस्टल कलर सूट सेट कमाल लगते हैं। दिव्यांका की तरह आप भी ऐसे थ्रेड वर्क फुल स्लीव सूट सेट चुन सकती हैं। इसे डैली वियर से लेकर आउटिंग तक में पहन सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कलरफुल जरी वर्क गरारा सेट
दिव्यांका त्रिपाठी इस ओरेंज, पिंक एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन वाले कलरफुल जरी वर्क गरारा सेट में एकदम बिंदास लग रही हैं। नई बहु से लेकर गर्ल्स तक, हर उम्र के लोग इसे कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वेलवेट कुर्ती-पैंट सेट
सादगी पसंद लुक चाहती हैं तो इस तरह के रेडीमेड वेलवेट कुर्ती-पैंट सेट भी चुन सकती हैं। इसे बिना दुपट्टा के भी कैरी किया जा सकता है। इसके साथ में जूतियां कैरी करना ना भूलें।
Image credits: Social Media
Hindi
लहरिया दुपट्टा विद आइवरी सूट
प्लेन वाइट सूट किसे पहनना पसंद नहीं है। समर सीजन में ऐसा लहरिया दुपट्टा विद आइवरी सूट एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।