Kiara Advani के 6 स्मार्ट सूट, बीवी को जरूर करें Gift
Other Lifestyle Apr 30 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हाई स्लिट कुर्ती-पैंट सेट
नीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए इस वाइड लेग प्लाजो और व्हाइट हाई स्लिट कुर्ती में कियारा का लुक प्रोफेशनल मौकों के लिए कॉपी करने वाला है। आप अपनी वाइफ को ऐसा स्मार्ट पीस दें।
Image credits: social media
Hindi
डिजिटल प्रिंटेड सलवार सूट सेट
आप चाहें तो कियारा की तरह ऐसा डिजिटल प्रिंटेड सलवार सूट सेट भी ऑप्शन में रख सकते हैं। इसे मोनोक्रॉम लुक में चुनेंगी तो सूट ज्यादा सुंदर लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क प्रिंटेड दुपट्टा सेट
खिले हुए कलर और गोल्डन वर्क वाले ऐसे सूट आप ऑप्शन में रख सकती हैं। ऐसा दुपट्टा वाला सूट सेट क्लोसेट में जरूर रखें। ऐसे पैटर्न आपको सिल्क में भी मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट
कियारा ने फैंसी लुक के लिए ग्रीन कलर का शानदार सूट पहना है। हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली सूट आप लाइटवेट दुपट्टा के साथ स्टाइल करके परफेक्ट लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
नायरा स्टाइल फ्लोरल फ्रॉक सूट
प्रिंटेड वर्क वाले इस तरह के पेस्टल सूट सेट काफी डिमांड में हैं। आप कियारा का ये लुक मार्क कर सकते हैं। समर में के ऐसा नायरा स्टाइल फ्लोरल फ्रॉक सूट परफेक्ट रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट-कुर्ती शरारा सूट सेट
कियारा आडवाणी का ये लुक गर्मियों की शादी के लिए परफेक्ट है। हाइट को इंहेंस करने के लिए कियारा की तरह की ऐसा शॉर्ट-कुर्ती शरारा सूट सेट पहना जा सकता है।