Hindi

पाकिस्तानी गोल टिक्की मेहंदी हाथों पर लगाकर पाएं खूबसूरत लुक

Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी की खासियत

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन में बारीक मेहंदी कोन से भरे हुए फूल, पत्ती और ज्योमैट्रिक पैटर्न बनाए जाते हैं। यह डिजाइन हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी में बैक हैंड पर गोल टिक्की मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है। इसमें सेंट्रल सर्कुलर डिजाइन होता है, जो हथेली के बीच में बनाया जाता है। उसके आसपास डिटेलिंग की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

हाथों के पीछे आप खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो एक सर्कल बनाकर उसके आजू-बाजू बारीक मंडला आर्ट वर्क करें। उंगलियों पर भी हैवी मेहंदी डिजाइन बनाकर खूबसूरत सा लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एलिगेंट पाकिस्तान गोल मेहंदी

शादी या तीज त्योहार पर इस तरह की मेहंदी हाथों को बहुत खूबसूरत लुक देगी। जिसमें उंगलियों में पोरे भरकर बारीक डिजाइन दिया है। बीच में गोल टिक्की बनाकर आजू-बाजू सर्कल्स डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे लगाएं पाकिस्तान गोल टिक्की मेहंदी

पाकिस्तान गोल टिक्की मेहंदी में नवाबी टच होता है। जैसे मुगल शैली के आर्ट वर्क होते थे। यह हाथों को बहुत रॉयल और ग्रेसफुल लुक देते हैं। आप इस तरह की मेहंदी हाथों पर लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल पाकिस्तानी बैक हैंड मेहंदी

हाथों पर सिंपल सी मेहंदी लगाने के लिए आप बड़ी सी गोल टिक्की बनाकर इसके आजू-बाजू बेल की डिजाइन बनाएं। उंगलियों में पत्तियों की डिजाइन बनाकर बारीक कोन से डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मुगल आर्ट डिजाइन मेहंदी

पाकिस्तानी मेहंदी में मुगल आर्ट डिजाइनिंग की नक्काशी की जाती है। आप  राउंड सर्कल बनाकर बीच में बारीक कोन से डिटेलिंग करें। आजू-बाजू राउंड सर्कल बनाकर ब्रेसलेट जैसा डिजाइन दें। 

Image credits: Pinterest

कियारा आडवाणी के 7 लहंगा, बेबी शावर में मॉम टू बी करें कॉपी

1500 रु में मिलेंगे एक से बढ़कर एक Lehenga, बस एक्सप्लोर करें ये साइट

Anushka Sharma के 6 सदाबहार सूट, बहू संग सास भी पहन सकेगी

समर ब्यूटी गाइड: गर्मी में सांवली गर्ल्स के लिए 7 परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स