Hindi

1500 रु में मिलेंगे एक से बढ़कर एक Lehenga, बस एक्सप्लोर करें ये साइट

Hindi

सीक्वेन एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा

हर शादी के लिए 25-30 हजार का लहंगा खरीदना जायज नहीं है। ऐसे में आप भी लहंगा पहना चाहती हैं तो Meesho पर 1500 रु तक मिलने वाले ये लहंगा जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinteterest
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क लहंगा

Meesho पर ऑर्गेंजा सिल्क लहंगा 1200 रु तक की रेंज में मिल जाएगा। ये सेमी स्टिच होता है। जिसे आप अपने अकॉर्डिंग एडजेस्ट करा सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: Pinteterest
Hindi

रेड सिल्क लहंगा डिजाइन

रेड सिल्क लहंगा ज्यादा महंगा नहीं है। मीशों पर इन लहंगों का प्राइज 800 रु से शुरू है। आप पसंद और डिजाइन के अकॉर्डिंग इसे चुनें। हालांकि हैवी वर्क के लिए प्राइज ज्यादा पे करना होगा।

Image credits: Pinteterest
Hindi

साटन नेट लहंगा

साटन नेट लहंगा 700 रु की रेंज में मिल जाएगा। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट रहता है। आप मैचिंग दुपट्टा और हैवी नेकलेस के साथ इसे स्टाइल कर खूबसूरत हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: Pinteterest
Hindi

टसर सिल्क लहंगा डिजाइन

टसर सिल्क लहंगा की कीमत मीशों पर 900-1100 के रुपए के करीब है। ये बहुत प्यारा लुक देता है। आपके घर में शादी के अलावा कोई छोटा-मोटा फंक्शन हैं तो इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Pinteterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगा 600-1000 रु तक सेमी स्टिच्ड पैटर्न पर मीशो में मिल जाएगा। यहां तो इसे कलर में रखा गया है हालांकि इसे लाइटवेट रेंज और डिजाइन में खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinteterest

Anushka Sharma के 6 सदाबहार सूट, बहू संग सास भी पहन सकेगी

समर ब्यूटी गाइड: गर्मी में सांवली गर्ल्स के लिए 7 परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स

प्लेन से हैवी एंब्रॉयडरी तक, सगाई में Try करें सबसे अलग 5 पर्पल लहंगा

Neha Kakkar के 7 Basic Blouse, शॉर्ट गर्ल के लिए रहेंगे 2 in 1