नेहा कक्कड़ की अलमारी में एक से एक डिजाइनर ब्लाउज का कलेक्शन हैं। अगर आप शॉर्ट हाइट गर्ल हैं तो इनसे आइडिया ले सकती हैं। ये आपके लिए ब्लाउज कम क्रॉप टॉप वाला 2-1 का काम करेंगे।
सोबर लुक के लिए नेहा कक्कड़ का मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज बेस्ट है। इसे आप साड़ी-लहंगा के अलवा स्कर्ट और जींस पर क्रॉप टॉप की तरह वियर कर सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए आगे चेन लगवाएं।
हैवी साड़ी के अलावा इस तरह के डिजाइनर गोल्डन वर्क फुल स्लीव सितारा ब्लाउज को आप प्लेन स्कर्ट पर भी वियर कर सकती हैं। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन में बनवाकर एकदम परफेक्ट वाइब मिलेगी।
क्रॉप टॉप स्टाइल वाला नेहा कक्कड़ का ये फ्रिंज स्लीव बोट नेक ब्लाउज एकदम बेस्ट है। इसमें आप टैसल्स की जगह ऐसी फैब्रिक फ्रिल भी लगवा सकती हैं। इसे पहनकर आपको एकदम बेस्ट लुक मिलेगा।
नेट के फैब्रिक के साथ बनने वाला ये फैंसी कम बेसिक ब्लैक ब्लाउज परफेक्ट है। इसे काली साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ वियर कर सकती है। इसे सेमी स्लीव में बनवाकर कई मौकों पर पहनें।
नेहा ने इस पफ स्लीव मल्टीकलर ब्लाउज को प्लेन प्लाजो के साथ वियर किया है। इस तरह के ब्लाउज मल्टी चॉइस रहते हैं। इनको आप स्कर्ट या जींस संग भी वियर कर सकती हैं।
प्लाजो पैंट के साथ नेहा कक्कड़ ने इस प्रिंटेड फैंसी ब्लाउज डिजाइन को वियर किया है। आप भी डीप नेक स्टाइल में इसको बनवाकर कई डिफरेंट बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं।
प्लेन फैब्रिक और लेस के साथ इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन काफी सस्ते में बनवाया जा सकता है। इसे आप शादी, पार्टी या छोटे फंक्शन में असानी से कैरी कर सकती हैं।