Hindi

Neha Kakkar के 7 Basic Blouse, शॉर्ट गर्ल के लिए रहेंगे 2 in 1

Hindi

ब्लाउज कम क्रॉप टॉप डिजाइन

नेहा कक्कड़ की अलमारी में एक से एक डिजाइनर ब्लाउज का कलेक्शन हैं। अगर आप शॉर्ट हाइट गर्ल हैं तो इनसे आइडिया ले सकती हैं। ये आपके लिए ब्लाउज कम क्रॉप टॉप वाला 2-1 का काम करेंगे।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज

सोबर लुक के लिए नेहा कक्कड़ का मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज बेस्ट है। इसे आप साड़ी-लहंगा के अलवा स्कर्ट और जींस पर क्रॉप टॉप की तरह वियर कर सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए आगे चेन लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क फुल स्लीव सितारा ब्लाउज

हैवी साड़ी के अलावा इस तरह के डिजाइनर गोल्डन वर्क फुल स्लीव सितारा ब्लाउज को आप प्लेन स्कर्ट पर भी वियर कर सकती हैं। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन में बनवाकर एकदम परफेक्ट वाइब मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिंज स्लीव बोट नेक ब्लाउज

क्रॉप टॉप स्टाइल वाला नेहा कक्कड़ का ये फ्रिंज स्लीव बोट नेक ब्लाउज एकदम बेस्ट है। इसमें आप टैसल्स की जगह ऐसी फैब्रिक फ्रिल भी लगवा सकती हैं। इसे पहनकर आपको एकदम बेस्ट लुक मिलेगा।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

नेट फैब्रिक बेसिक ब्लैक ब्लाउज

नेट के फैब्रिक के साथ बनने वाला ये फैंसी कम बेसिक ब्लैक ब्लाउज परफेक्ट है। इसे काली साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ वियर कर सकती है। इसे सेमी स्लीव में बनवाकर कई मौकों पर पहनें।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

पफ स्लीव मल्टीकलर ब्लाउज

नेहा ने इस पफ स्लीव मल्टीकलर ब्लाउज को प्लेन प्लाजो के साथ वियर किया है। इस तरह के ब्लाउज मल्टी चॉइस रहते हैं। इनको आप स्कर्ट या जींस संग भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

प्रिंटेड फैंसी ब्लाउज डिजाइन

प्लाजो पैंट के साथ नेहा कक्कड़ ने इस प्रिंटेड फैंसी ब्लाउज डिजाइन को वियर किया है। आप भी डीप नेक स्टाइल में इसको बनवाकर कई डिफरेंट बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Neha Kakkar/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

प्लेन फैब्रिक और लेस के साथ इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन काफी सस्ते में बनवाया जा सकता है। इसे आप शादी, पार्टी या छोटे फंक्शन में असानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

700 रु में Urmila Matondkar सी खरीदें 5 साड़ी, देख खिलखिला उठेंगी मां

ना टोने-टोटके, ना तावीज – बस पाल लीजिए ये पक्षी और देखें अपनी तरक्की!

Hania Aamir जैसी ब्यूटी चाहिए? पहनें 7 पाकिस्तानी Saree Design

Cotton से मिलेगा कंफर्ट ! चुनें 700रु वाले पटियाला सलवार सूट