वहीं हल्कीृ-फुल्की साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए गोट्टा पट्टी पर हानिया आमिर की टिश्यू सिल्क साड़ी पहनें। ये थोड़ी महंगी मिलेगी लेकिन कुमाल का देगी।
साटन साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। पाकिस्तानी स्टाइल में आप भी लाइटवेट प्लेन साटन साड़ी ब्लैक ब्लाउज संग स्टाइल करें। साथ में नॉर्मल मेकअप सुंदर लगेगा।
पाकिस्तानी फैशन में एंब्रॉयडरी और स्टोन वर्क का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो हानिया की पिंक साड़ी खरीदें। जिसमें सफेद स्टोन का काम है।
ज्यादा बजट नहीं है तो लेस वर्क साड़ी पहन कर विटेंज लुक क्रिएट करें। साड़ी हल्की है तो ब्लाज थोड़ा भारी रखें। साथ में मानीकारी ज्वेलरी और लॉन्ग इयररिंग्स जरूर कैरी करें।
नेट साड़ी हमेशा से महिलाओं को पसंद आती है। आप भी लुक में चार्म जोड़ते हुए हानिया सी साड़ी खरीदें। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और विंटेज नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है।
हानिया आमिर ने फैशन+ट्रेडिशन को एक साथ जोड़ते हुए बेंज कलर में बनारसी जॉर्जेट साड़ी स्टाइल की है। आजकल पेस्टल कलर खूब चल रहे हैं। आप भी फैशन फ्लॉन्ट करते हुए इसे खरीदें।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी कम बजट में शानदार लुक देती है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर में चुना है। 1500 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। साथ में बोटनेक या फिर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें।