Hindi

Hania Aamir जैसी ब्यूटी चाहिए? पहनें 7 पाकिस्तानी Saree Design

Hindi

गोट्टी पट्टी टिश्यू साड़ी

वहीं हल्कीृ-फुल्की साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए गोट्टा पट्टी पर हानिया आमिर की टिश्यू सिल्क साड़ी पहनें। ये थोड़ी महंगी मिलेगी लेकिन कुमाल का देगी।

Image credits: Facebook\ instagram
Hindi

साटन साड़ी की डिजाइन

साटन साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। पाकिस्तानी स्टाइल में आप भी लाइटवेट प्लेन साटन साड़ी ब्लैक ब्लाउज संग स्टाइल करें। साथ में नॉर्मल मेकअप सुंदर लगेगा।

Image credits: Facebook\ instagram
Hindi

स्टोन वर्क सीक्वेन साड़ी

पाकिस्तानी फैशन में एंब्रॉयडरी और स्टोन वर्क का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो हानिया की पिंक साड़ी खरीदें। जिसमें सफेद स्टोन का काम है। 

Image credits: Facebook\ instagram
Hindi

लेस वर्क ब्राउन साड़ी

ज्यादा बजट नहीं है तो लेस वर्क साड़ी पहन कर विटेंज लुक क्रिएट करें। साड़ी हल्की है तो ब्लाज थोड़ा भारी रखें। साथ में मानीकारी ज्वेलरी और लॉन्ग इयररिंग्स जरूर कैरी करें।

Image credits: Facebook\ instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

नेट साड़ी हमेशा से महिलाओं को पसंद आती है। आप भी लुक में चार्म जोड़ते हुए हानिया सी साड़ी खरीदें। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और विंटेज नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Facebook\ instagram
Hindi

बनारसी जॉर्जेट साड़ी

हानिया आमिर ने फैशन+ट्रेडिशन को एक साथ जोड़ते हुए बेंज कलर में बनारसी जॉर्जेट साड़ी स्टाइल की है। आजकल पेस्टल कलर खूब चल रहे हैं। आप भी फैशन फ्लॉन्ट करते हुए इसे खरीदें। 

Image credits: Facebook\ instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी कम बजट में शानदार लुक देती है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर में चुना है। 1500 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। साथ में बोटनेक या फिर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Facebook\ instagram

Cotton से मिलेगा कंफर्ट ! चुनें 700रु वाले पटियाला सलवार सूट

अक्षय फल की होगी प्राप्ति, Akshaya Tritiya 2025 पर भेजें 10 मैसेज

मॉम से नहीं हटेगी नजर, मदर्स डे पर दें Karishma Kapoor सी 8 साड़ी

7 Skirt का जमाना, हॉट वेदर को आसान होगा हराना!