Hindi

7 Skirt का जमाना, हॉट वेदर को आसान होगा हराना!

Hindi

कॉटन फैब्रिक Wrap Around Skirt

समर सीजन में आपको एक से एक कॉटन स्कर्ट मार्केट में मिल जाएंगी। फैंसी लुक के लिए आप Wrap Around Skirt चुनें, ये आरामदायक और स्टाइलिश दोनों रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

बेस्ट रहेगी A-Line Long Skirt

ये स्कर्ट कमर से फिट होती है और नीचे की तरफ A शेप में फैलती है। समर सीजन में आप इनको कॉलेज, ऑफिस और डेली वियर के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शीयर पैटर्न Pleated Long Skirt

प्लेट्स वाली ये स्कर्ट ऑफिस वियर से लेकर पार्टी तक में चल सकती है। आप स्ट्रेट टॉप या शर्ट के साथ बेहद एलिगेंट तरीके से भूमि की तरह शीयर पैटर्न Pleated Long Skirt चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल Flared Maxi Skirt

इस तरह की सिंपल Flared Maxi Skirt आपको 500 की रेंज में मिल जाएंगी। ये पूरी तरह से घेरदार होती है और चलते वक्त रॉयल फील देती है। ट्रेडिशनल टॉप या क्रॉप टॉप के साथ मैच करें।

Image credits: pexels
Hindi

बेस्ट Panelled Long Skirt

अलग-अलग फैब्रिक या प्रिंट्स के पैनल जोड़कर बनाई जाने वाली ऐसी घेरदार स्कर्ट भी बेस्ट रहेगी। बोहेमियन या फ्यूजन लुक के लिए ऐसी प्रिंटेड स्कर्ट बेस्ट रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सिल्क लॉन्ग स्कर्ट

समर सीजन के लिए ऐसी सिंपल सिल्क लॉन्ग स्कर्ट आइडियल रहेगी। इसे फैब्रिक लेकर भी आप कस्टमाइज करा सकती हैं। ये पहनने में बेहद हल्की होती है।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट Denim Long Skirt

कूल लुक के लिए Denim Long Skirt भी बेस्ट है। जींस फैब्रिक में बनी ये स्कर्ट ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देती है। ये टी-शर्ट या क्रॉप टॉप के साथ सुपर कूल लगेगी।

Image credits: instagram

Girl Name: बेटियों के पॉपुलर नाम, जो हर पैरेंट्स को है पसंद

Kriti Sanon के सूट हैं कमाल ! खरीदें 1k वाले Fancy Salwar Suit Design

Sreeleela सी दिखेंगी संस्कारी ! साड़ी-सूट संग बनाएं 7 Easy Hairstyles

शादी में पहनें खूबसूरत वी नेक सूट डिजाइन, लगेगी हुस्न परी