Kriti Sanon के सूट हैं कमाल ! खरीदें 1k वाले Fancy Salwar Suit Design
Other Lifestyle Apr 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
कॉटन शरारा सूट
गर्मियों में कंफर्ट चाहिए तो कृति सेनन सा बोटनेक कुर्ती विद शरारा ट्राई करें। इसे आप कैजुअल से लेकर आउटिंग में कैरी कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी प्यारी लगेगी।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लोरल अनारकली सूट
अनारकली सूट कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। कृति सेन में डीप नेक पर इसे कैरी किया है। जबकि बॉटम में फ्लोरल वर्क है। आप कुछ लाइटवेट चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
चिकनकारी सूट की डिजाइन
अंगरखा पैटर्न पर कृति का व्हाइट धागों पर पिंक चिकनकारी सूट बहुत कमाल का लुक दे रहा है। आप एलीगेंट+स्मार्ट एक साथ दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। 1k तक इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लेयर्ड कॉटन सूट
फ्लेयर्ड सूट पसीना सोखने के साथ लुक भी कमाल का देता है। एक्ट्रेस ने प्योर कॉटन फैब्रिक पर इसे वियर किया है। आप इस तरह के कुर्ता 700-800 रुपए के बीच खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
नायरा कट सलवार सूट
फुल स्लीव पर कृति की नायरा कट कुर्ती एलीगेंट लुक दे रही है। सूट में फिगर फ्लॉन्ट करना है तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ऑनलाइन ऐसी कुर्ती 600रु तक आराम से मिल जाएंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
कॉटन कुर्ती विद स्कर्ट
कृति सेनन मेंरेड एंब्रॉयडरी कुर्ती क्रीम कलर कॉटन संग स्टाइल की है। घर में शादी है तो स्टाइल और कंफर्ट मेनटेन करते हुए इसे चुनें। साथ में हैवी हेयरस्टाइल संग लुक कंप्लीट करें।