Hindi

Sreeleela सी दिखेंगी संस्कारी ! साड़ी-सूट संग बनाएं 7 Easy Hairstyles

Hindi

सलवार सूट संग ब्रेड हेयरस्टाइल

 बहुत सी महिलाओं को लगता है ब्रेड हेयरस्टाइल कैजुअल संग अच्छी लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। आप वाइब्रेंट कलर या फिर अनारकली सूट पहन रही हैं तो श्रीलीला सी ब्रेड बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ पोनी टेल

शॉर्ट ड्रेस को क्यूट लुक देते हुए हाफ पोनी बना सकती हैं। ये मीडियम-शॉर्ट से लेकर लॉन्ग हेयर पर प्यारी लगेगी। चाहें तो बीट्स से डेकोरेट करें। 

Image credits: social media
Hindi

कर्ल पोनी टेल

बाल लंबे हैं तो एक बार श्रीलीला जैसी कर्ल पोनीटेल बनाकर देखें। ये आपको स्टाइलिस दिखाने के साथ कंफर्ट भी देगी। इसे बनाने में 20-25 मिनट लग सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन स्ट्रेट हेयर हेयरस्टाइल

जो महिलाएं खुले बाल पसंद करती हैं तो वह ओपन स्ट्रेट हेयर को चुनें। हालांकि ऐसी हेयरस्टाइल तब एलीगेंट लगती है जब आउटफिट हैवी हो। 

Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi

हाई पोनीटेल

पिस्ता ग्रीन साड़ी को बॉर्बी लुक देते हुए श्रीलीला ने हाई पोनी बनाई है। गर्मा में पसीने से बचना चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगी। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। 

Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi

सिंपल पोनीटेल

आइवरी साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए श्रीलीला ने सिंपल पोनी बनाई है। बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। बालों को कर्ल करने की बजाय स्ट्रेट भी रखा जा सकता है। 

Image credits: Sreeleela/instagram

शादी में पहनें खूबसूरत वी नेक सूट डिजाइन, लगेगी हुस्न परी

Tejasswi Prakash से पहनें 6 स्टाइलिश ब्लाउज, लगेंगी संस्कारी

Saree की बढ़ेगी शान! मैचिंग नहीं बस खरीद लें 7 Contrast Blouse Designs

Akshaya Tritiya 2025 पर सोना के अलावा खरीदें ये 7 चीजें