बहुत सी महिलाओं को लगता है ब्रेड हेयरस्टाइल कैजुअल संग अच्छी लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। आप वाइब्रेंट कलर या फिर अनारकली सूट पहन रही हैं तो श्रीलीला सी ब्रेड बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ पोनी टेल
शॉर्ट ड्रेस को क्यूट लुक देते हुए हाफ पोनी बना सकती हैं। ये मीडियम-शॉर्ट से लेकर लॉन्ग हेयर पर प्यारी लगेगी। चाहें तो बीट्स से डेकोरेट करें।
Image credits: social media
Hindi
कर्ल पोनी टेल
बाल लंबे हैं तो एक बार श्रीलीला जैसी कर्ल पोनीटेल बनाकर देखें। ये आपको स्टाइलिस दिखाने के साथ कंफर्ट भी देगी। इसे बनाने में 20-25 मिनट लग सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन स्ट्रेट हेयर हेयरस्टाइल
जो महिलाएं खुले बाल पसंद करती हैं तो वह ओपन स्ट्रेट हेयर को चुनें। हालांकि ऐसी हेयरस्टाइल तब एलीगेंट लगती है जब आउटफिट हैवी हो।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
हाई पोनीटेल
पिस्ता ग्रीन साड़ी को बॉर्बी लुक देते हुए श्रीलीला ने हाई पोनी बनाई है। गर्मा में पसीने से बचना चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगी। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।
Image credits: Sreeleela/instagram
Hindi
सिंपल पोनीटेल
आइवरी साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए श्रीलीला ने सिंपल पोनी बनाई है। बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। बालों को कर्ल करने की बजाय स्ट्रेट भी रखा जा सकता है।