Saree की बढ़ेगी शान! मैचिंग नहीं बस खरीद लें 7 Contrast Blouse Designs
Other Lifestyle Apr 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:PINTEREST
Hindi
सिल्वर ब्लाउज डिजाइन
सिल्वर ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये कंट्रास्ट कलर में ब्लैक,पिंक ब्राउन साड़ी के साथ कमाल लगेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन रेडीमेड ब्लाउज में ये बेहतरीन डिजािन में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन ब्लाउज
पार्टी-फंक्शन से नॉर्मल ओकेजन तक गोल्डन ब्लाउज सबसे कॉमन होता है। ये भी आपके वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप हर साड़ी के साथ कंट्रास्ट लुक में रिक्रिएट कर सुंदर दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी रेड ब्लाउज
पिंक हो या फिर येलो-ब्लैक साड़ी रेड ब्लाउज डिजाइन सभी के साथ मैच कर जाता है। आप भी कंट्रास्ट लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऐसे ब्लाउज 250-300 रु तक मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवकट ब्लैक कलर ब्लाउज
ब्लैक ब्लाउज सबसे कॉमन होता है। ये हर साड़ी को क्लासी लुक देता है। अगर आप कंट्रास्ट लुक देती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसे ब्लाउज चुनें। इसे सिलवाना बेहतर रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
साटन-प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप मिरर वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। ये गोल्डन-सिल्वर से कई तमाम रंग में मिल जाएगा। ये ब्रालेट पैटर्न पर खरीदें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
वॉर्डरोब में एक मल्टीकलर ब्लाउज का होना भी जरूरी है। ये हर साड़ी को अक्सर न्यू लुक देता है। आप मैचिंग लुक से बोर हो चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई करते हुए इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन प्रिंटेड ब्लाउज
कॉटन प्रिंटेड ब्लाउज आजकल बहुत पसंद किये जा रहे हैं। ये बहुत क्लासी लुक देते हैं। आप हैवी से ज्यादा सोबर लुक पसंद करती हैं तो फ्लोलर वर्क पर ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं।