Hindi

Shivangi Joshi की तरह पहनें 8 लहंगा, देखते ही BF मांग बैठेगा हाथ

Hindi

शिवांगी जोशी यंग गर्ल्स की प्रेरणा

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अदाकारा शिवांगी जोशी बेहद ही स्टाइलिश हैं। एथनिक ड्रेस में तो उन्हें देखकर कोई भी आहें भरने लगता है। वो यंग गर्ल्स की प्रेरणा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा में लगती हैं कमाल

शिवांगी के पास एक से बढ़कर एक लहंगा कलेक्शन हैं। वो लहंगा में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं। यहां कुछ उनके लहंगा डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे ऑरेंज लहंगा

समर की वेडिंग में खूबसूरत और फ्रेश लुक के लिए आप शिवांगी की तरह जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे ऑरेंज लहंगा पहन सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ लहंगा बहुत प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रानी कलर लहंगा

रानी कलर लहंगा पर सिल्वर जरी और सीक्वेंस का खूबसूरत काम किया गया है। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ हैवी दुपट्टा जोड़ा गया है। आप भी शाही लुक के लिए इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉट्न प्रिटेंड लहंगा

शिवांगी जोशी का यह लहंगा बहुत ही प्यारा है। लहंगा जहां प्रिटेंड कॉटन फैब्रिक में बना है। वहीं चोली पर हैवी वर्क है। एक्ट्रेस ने इसके साथ नेट का दुपट्टा जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू लहंगा

घेरादार लहंगा के साथ शिवांगी ने खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। रिसेप्शन या सगाई के लिए उनका यह लहंगा परफेक्ट है। आप चाहें तो इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर फिश कट लहंगा

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ शिवांगी ने पेस्टल कलर का फिश कट लहंगा पहना है। लहंगा और ब्लाउज पर हैवी वर्क है। वहीं दुपट्टे पर लेस का काम किया गया है। वेडिंग पार्टी के लिए यह परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram

Saree Design पर टिकेंगी निगाहें ! 2K में चुनें TV की शगुन जैसे लुक

सपने को दें पंख, फॉलो करें Neha Dhupia के 7 मोटिवेशनल कोट्स

Alia bhatt जैसी स्टाइलिश दिखें,20 की उम्र में ट्राय करें 8 शानदार ड्रेस

चुनें Pooja Hegde सी 7 साड़ी, चंचलता+गंभीरता का होगा संगम