Hindi

Alia bhatt जैसी स्टाइलिश दिखें,20 की उम्र में ट्राय करें 8 ड्रेस

Hindi

बो टॉप विद ब्लैक स्कर्ट

समर के लिए ऑफ शोल्डर बो टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट का पेयर शानदार लग रहा है। स्कर्ट पर कटआउट डिजाइन बनाया गया है। आप भी इस तरह के ड्रेस गर्मी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स टॉप विद शॉर्ट्स

आलिया भट्ट का यह टॉप एंड शॉर्ट्स लुक काफी वायरल हुा था। प्रिटेंड शिफॉन टॉप के साथ अदाकारा ने खाकी शॉर्ट्स पहना है। कॉलेज गर्ल उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक वन पीस

पार्टी में या फिर इवेंट में अगर आपको सबसे ज्यादा ग्लैमरस दिखना है तो डीप नेक स्लीवलेस वन पीस कैरी करें। आलिया भट्ट की तरह ड्रेस आप खुद के लिए कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट फ्रॉक विद जैकेट

फ्लोरल प्रिंट जैकेट के साथ आलिया ने व्हाइट कलर का नेट फ्रॉक पहना है। क्यूट सा लुक पाने के लिए आप राहा की मम्मी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट ड्रेस है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप विद ब्लैक स्कर्ट

ब्लैक पोल्का प्रिंट वाले स्कर्ट के साथ आलिया ने ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है। अगर फिगर स्लिम है तो इस तरह के ड्रेस पहनकर आप बीएफ को दीवाना बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर वनपीस

समर के लिए आलिया की इस ड्रेस को भी आप कैरी कर सकीत हैं। ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस के साथ आप गोल्ड चेन जरूर पहनें। इससे लुक इन्हेंस होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट जंपशूट

पोल्का प्रिंट वाले शॉर्ट जंपसूट में आलिया सिंपल और क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह के ड्रेस आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

चुनें Pooja Hegde सी 7 साड़ी, चंचलता+गंभीरता का होगा संगम

वेस्ट से बेस्ट बागवानी, 7 यूनिक Gardening Hacks

Mothers' Day में अर्चना पूरन सिंह से 5 फैंसी ड्रेस, मां को करें Gift

समर वेकेशन पर पहनें Bermuda Shorts, लगेंगी विदेशी