Hindi

चुनें Pooja Hegde सी 7 साड़ी, चंचलता+गंभीरता का होगा संगम

Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर के सिल्क साड़ी में पूजा हेगड़े ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। शादी के बाद पर्व त्योहार में आप इस तरह की साड़ी लुक अपना सकती हैं। साड़ी का अट्रैक्शन उसका गोल्डन बॉर्डर है।

Image credits: instagram
Hindi

टिशू साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज

साउथ की खूबसूरत अदाकारा ने पिंक टिशू साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहना है। पल्लू को उन्होंने ब्लाउज के अंदर के निकालकर यूनिक टच देने की कोशिश की है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी

किसी पार्टी की रौनक बननी है तो पूजा के इस साड़ी लुक को जरूर कॉपी करें। सिल्वर टिशू साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी

पति देव के साथ डेट नाइट पर जाना है तो इससे प्यारी साड़ी कोई हो ही नहीं सकती है। प्लेन रफल साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है, जो काफी सेसी लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे कांजीवरम साड़ी

प्लेन कांजीवरम साड़ी इन दिनों लड़कियों को खूब पसंद आ रही है। ग्रे कलर के कांजीवरम साड़ी के पल्लू  ग्रीन कलर का टच दिया गया है। जो काफी गॉर्जियस लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी पैच वर्क नेट साड़ी

ऑफ व्हाइट साड़ी पर हैवी वर्क पैच बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है। अदाकारा ने साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

सोने की ज्वेलरी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी जब आप गोल्डन पेपर सिल्क साड़ी पहनकर पार्टी में शामिल होंगी। एक्ट्रेस ने इसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है, जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: Instagram

वेस्ट से बेस्ट बागवानी, 7 यूनिक Gardening Hacks

Mothers' Day में अर्चना पूरन सिंह से 5 फैंसी ड्रेस, मां को करें Gift

समर वेकेशन पर पहनें Bermuda Shorts, लगेंगी विदेशी

5 Sleeves Design से बढ़ाएं सूट की कीमत+लेवल दोनों