Hindi

5 Sleeves Design से बढ़ाएं सूट की कीमत+लेवल दोनों

Hindi

बेबी फ्रिल फिरन स्लीव्स

फ्रिल वाली फिरन स्लीव ट्रेडिशनल और फ्यूजन दोनों स्टाइल में शानदार लगती हैं। लाइट फैब्रिक जैसे जॉर्जेट या शिफॉन पर के साथ ये खूब फबती हैं। आप इस बनवाकर सूट में तुरंत एलिगेंस जोड़ें।

Image credits: social media
Hindi

फैंसी Slit Sleeves डिजाइंस

बाजू में हल्का सा स्लिट देकर स्टाइलिश ट्विस्ट जोड़ें। स्लिट स्लीव्स स्टेटमेंट डिजाइन देती हैं और सिंपल कुर्ते को भी पार्टी वियर बना देंगी। एंब्रायडरी भी ऐड करा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कटआउट एंड लेस वर्क स्लीव

हल्की फ्लोई स्लीव्स से सूट को एक क्यूट और यंग लुक मिलता है। आप सिंपल कॉटन से लेकर सिल्क सूट तक में ऐसी कटआउट एंड लेस वर्क स्लीव बनवाकर कमाल का डिजाइनर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क नेट स्लीव्स डिजाइन

खासकर छोटे फंक्शन या डेली वियर के लिए इस तरह की लेस वर्क नेट स्लीव्स डिजाइन परफेक्ट चॉइस रहेगी। इसे आप किसी खास सूट में कराकर अपनी टोन्ड बाहें फ्ल़ॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी Cape Sleeves डिजाइन

कंधों से ढीली गिरती हुई केप स्टाइल में ऐसी मिनी स्लीव्स एकदम हटके लुक देगी। अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो यह स्टाइल एकदम सही रहेगा। प्लेन और प्रिंट पर ये स्लीव्स खूब जचती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Bishop Sleeves डिजाइन

पूरी बाजू पर हल्की फुलनेस और कफ पर टाइट फिटिंग… यही बिशप स्लीव्स का चार्म है। इससे प्लेन सूट को भी रिच और डिजाइनर टच मिल जाता है। पार्टीवेयर या फेस्टिव सूट के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram

Priyanka Choudhary के 7 सेसी ब्लाउज, पंजाबी गर्ल्स पर लगेंगे Wow

प्लेन कुर्ते में करवाएं 8 तरह की डिटेलिंग, 3 नं. देगा HI-FI Look

एक Multicolour Dupatta से बदलें हर सूट का लुक, हर बार लगे नया आउटफिट!

₹100 में लिपस्टिक-₹200 में फाउंडेशन, 7 वेबसाइट पर मेकअप पर मिल रहा 70% तक ऑफ