Hindi

Priyanka Choudhary के 7 सेसी ब्लाउज, पंजाबी गर्ल्स पर लगेंगे Wow

Hindi

पर्ल एंब्रायडरी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

प्रियंका चौधरी का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस तरह का पर्ल एंब्रायडरी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन अपने हैवी लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन डिजाइनर ट्यूब ब्लाउज

प्रियंका चौधरी का गोल्डन वर्क डिजाइनर ट्यूब ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव है। आप इसे नॉर्मल बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस डोरी स्टाइल मिरर वर्क ब्लाउज

शादी और पार्टी में अट्रैटिव लुक के लिए आप एक्ट्रेस के बैकलेस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। यह बैकलेस डोरी स्टाइल मिरर वर्क ब्लाउज, सिंपल साड़ी और प्रिंटेड लहंगे के साथ एलिगेंट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव एंब्रायडर्ड ब्लाउज

एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज को कैरी किया है। यह फुल स्लीव एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इसे श्रग के साथ वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

आप एक्ट्रेस की तरह ऐसे सीक्विन वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक देने के लिए कैरी कर सकती हैं। इसमें लटकन लगवाएंगी तो लुक और सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज

यह एक फैशनेबल ब्लाउज है। इस तरह के फ्लोरल एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज को आप साड़ी में क्लासी लुक लेने के लिए पहन सकती हैं। एक्ट्रेस सेमी स्लीव्स के साथ बेहद क्लासी लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग ब्लाउज

साड़ी में प्रियंका बेहद कमाल की लग रही हैं। शादी या पार्टी में हैवी एंब्रॉयडरी का जगह प्रिंटेड में ऐसा ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग ब्लाउज को स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

प्लेन कुर्ते में करवाएं 8 तरह की डिटेलिंग, 3 नं. देगा HI-FI Look

एक Multicolour Dupatta से बदलें हर सूट का लुक, हर बार लगे नया आउटफिट!

₹100 में लिपस्टिक-₹200 में फाउंडेशन, 7 वेबसाइट पर मेकअप पर मिल रहा 70% तक ऑफ

गर्मी में 100% Breathable है ये जामदानी साड़ी, कॉटन-मलमल को देगी मात